तुलसी को भारतीय संस्कृति में “मां तुलसी” कहा जाता है और इसे घर में रखना शुभ माना जाता है. ये आपको हर घर में बड़ी ही आसानी से दिख जाती है. लोग इसकी पूजा करते हैं, जल चढ़ाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, तुलसी केवल धार्मिक महत्व ही नहीं रखती, बल्कि इसके पत्ते सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं. रोजाना 2 तुलसी के पत्ते खाने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. आइए जानें इसके पीछे के वैज्ञानिक और धार्मिक कारण.
वैज्ञानिक कारण
इम्यूनिटी बढ़ाता है
तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन A, C और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. रोजाना तुलसी के पत्ते खाने से सर्दी-जुकाम और वायरल इंफेक्शन से बचाव होता है.
पाचन तंत्र को मजबूत करता है
तुलसी गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को कम करती है. इसके पत्तों में मौजूद तत्व पेट को शांत रखते हैं और डाइजेशन बेहतर करते हैं.
ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करता है
तुलसी के पत्ते ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने में मदद करते हैं. साथ ही यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, जिससे हृदय रोग का खतरा घटता है.
तनाव कम करता है
तुलसी में एडाप्टोजेनिक गुण होते हैं, जो तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं. यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.
कैसे खाएं तुलसी के पत्ते?
रोज सुबह खाली पेट 2-3 तुलसी के पत्ते चबाएं.
चाहें तो तुलसी की चाय बनाकर पी सकते हैं.
ध्यान रखें कि तुलसी के पत्ते को दूध के साथ न लें, क्योंकि आयुर्वेद में इसे वर्जित माना गया है.
तुलसी के पत्ते न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी सेहत के लिए फायदेमंद हैं. रोजाना 2 पत्ते खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है, तनाव कम होता है और शरीर को कई बीमारियों से बचाव मिलता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eating-tulsi-leaves-daily-boosts-immunity-and-mental-health-ws-ln-9944055.html







