रायपुर: भारत में प्राचीन समय से ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का विशेष महत्व रहा है. आयुर्वेदिक औषधियों में कई बीमारियों के लिए रामबाण इलाज मौजूद है. छत्तीसगढ़ में भी आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर औषधीय पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसका उपयोग कान दर्द, ज्वर, थकावट, कमजोरी और ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह पौधा सुदर्शन के नाम से जाना जाता है.
राजधानी रायपुर के श्री नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह बताते हैं कि सुदर्शन का पौधा श्वेत पुष्प वाला होता है और इसकी पत्तियां लंबी तथा चमड़े जैसी मोटी होती हैं. सुदर्शन का आयुर्वेद चिकित्सा में व्यापक उपयोग होता है. ग्रामीण इलाकों में इसके पत्तों का रस कान दर्द, ज्वर और थकावट जैसी समस्याओं के लिए रामबाण माना जाता है. कान दर्द में इसके पत्तों का रस निकालकर उपयोग किया जाता है, जिससे कान का दर्द ठीक हो जाता है.
शारीरिक और मानसिक थकावट में
सुदर्शन पौधे का कंद बल प्राप्त करने, उत्साह लाने और शरीर में काम करने की इच्छा बढ़ाने के लिए बेहद कारगर होता है. इसके अलावा, इसका उपयोग शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए भी किया जाता है, जिससे ब्लड ऑक्सीजन स्तर में वृद्धि होती है.
त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए भी कारगार
सुदर्शन का पौधा त्वचा के लिए भी अत्यंत लाभदायक है. इसके पत्तों के रस का उपयोग त्वचा पर होने वाले फोड़े, फुंसी, एक्ने, दाद, खाज, खुजली आदि परेशानियों को दूर करने में किया जाता है. इसके अलावा, यह घाव भरने में भी सहायक है और चर्म रोगों में इसका रस विशेष रूप से लाभदायक होता है.
डॉ. राजेश सिंह के अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों में सुदर्शन पौधा अपने अद्वितीय गुणों के लिए जाना जाता है. इस पौधे का सही उपयोग कान दर्द से लेकर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने तक, और त्वचा के रोगों से लेकर शरीर की थकावट दूर करने तक के लिए किया जा सकता है. आयुर्वेद के इस चमत्कारी पौधे का महत्व आज भी उतना ही है जितना प्राचीन समय में था.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 10:44 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-you-will-get-relief-from-skin-diseases-pain-fever-and-weakness-white-flower-plant-is-very-beneficial-8632096.html







