Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

थकान से परेशान? नॉनवेज नहीं, किचन का ये छोटा सा मसाला देगा ताकत, इम्युनिटी और B12 का बूस्ट! – Uttarakhand News


Last Updated:

अक्सर लोग मानते हैं कि विटामिन B12 की कमी पूरी करने के लिए नॉनवेज डाइट ही जरूरी है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद एक साधारण सा मसाला भी B12 का बेहतरीन स्रोत बन सकता है? जी हां, यह मसाला न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि शरीर को ऊर्जा और सेहत देने में भी अहम भूमिका निभाता है. आइए जानते है इसके फायदे…

Jeera

अक्सर लोगों को लगता है कि विटामिन B12 की पूर्ति के लिए नॉनवेज डाइट जरूरी है. लेकिन सच यह है कि आपके किचन में मौजूद साधारण सा मसाला जीरा भी इस कमी को दूर कर सकता है. जीरे को वैज्ञानिक रूप से Cuminum cyminum कहा जाता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को ऊर्जा देने, पाचन सुधारने और खून की कमी को पूरा करने में मददगार हैं. यही कारण है कि विशेषज्ञ जीरे को B12 का वेजिटेरियन सोर्स मानते हैं.

Jeera

विटामिन B12, जिसे कोबालामिन भी कहते हैं, शरीर के लिए बेहद अहम पोषक तत्व है. यह तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है, डीएनए निर्माण में मदद करता है और लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करता है. इसकी कमी से थकान, कमजोरी, मानसिक भ्रम और एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक इसकी कमी रहने पर तंत्रिका तंत्र को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में अगर नॉनवेज आपकी डाइट का हिस्सा नहीं है तो जीरे जैसे मसालों को अपनाकर इसकी कमी को पूरा किया जा सकता है.

jeera

विटामिन B12 की कमी को पूरा करने का सबसे आसान तरीका है सुबह खाली पेट जीरा पानी पीना. इसके लिए रातभर एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा भिगोकर रखें और सुबह छानकर पी लें. यह न सिर्फ शरीर को डिटॉक्स करता है बल्कि पाचन को भी दुरुस्त करता है. साथ ही, यह थकान और कमजोरी को दूर करने में मदद करता है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ भी जीरा पानी को रोजमर्रा की डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.

jeera

भारतीय रसोई में तड़के के बिना दाल और सब्जियों का स्वाद अधूरा लगता है. जीरे का यही तड़का स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना है. इसके अलावा आप भुने जीरे का पाउडर बनाकर सलाद में डाल सकते हैं. यह तरीका सुबह के नाश्ते या लंच में बेहद कारगर माना जाता है. इससे न केवल स्वाद बढ़ता है बल्कि शरीर में विटामिन B12 का स्तर भी बेहतर होता है. छोटे-छोटे बदलाव आपकी डाइट को सेहतमंद बना सकते हैं.

Jeera

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वेजिटेरियन लोग जीरे को अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर विटामिन B12 की कमी से बच सकते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन शरीर की ऊर्जा को बढ़ाता है, खून की कमी को पूरा करता है और इम्युनिटी को मजबूत बनाता है. इसके अलावा जीरे में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो शरीर को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं. यह एक आसान और घरेलू तरीका है जिससे बिना नॉनवेज खाए शरीर को फिट और ऊर्जावान रखा जा सकता है,

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नॉनवेज नहीं….. किचन का ये मसाला बनेगा B12 का पावरहाउस, जानें इसके फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedy-with-jeera-pani-revealed-for-vitamin-b12-deficiency-takat-immunity-aur-energy-badhane-ka-raaz-know-more-local18-ws-kl-9591680.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img