Last Updated:
अक्सर लोग दांत के दर्द और मसूड़ों की बीमारियों से परेशान रहते हैं और महंगे से महंगा इलाज भी कराते हैं लेकिन कोई लाभ नहीं मिलता है. आज हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके मदद से आपको काफी राहत मिलेगी और ये पेड़ आपको घर के आसपास मिल जाएंगे..
छपरा. छपरा ही नहीं पूरे देश के लोग इस आधुनिक युग में केमिकल युक्त मंचन और बरस का इस्तेमाल करके अपने दांत और मसूड़ों को कमजोर करते जा रहे हैं. जिसकी वजह से दांत और मसूड़ों में तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं. खासकर ठंड के मौसम में दांत के दर्द से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. ऐसे में इस खबर के माध्यम से आपके आसपास पाए जाने वाले पेड़ पौधे से कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिससे अपने दांत के दर्द और दांत का हिलना बंद होगा साथ ही मसूड़ों को स्वस्थ रख सकेंगे.
यह पेड़-पौधे आपके आसपास आसानी से मिल जाएंगे. जिसका दातुन करने से दांत चांदी की तरह चमकेंगे, जो दांत हिलता है उसका हिलना बंद हो जाएगा. मसूड़ा स्वस्थ रहेगा, मसूड़ों से ब्लड आना बंद हो जाएगा, शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा. यह सभी लाभ आपके आसपास पाए जाने वाले नीम, बाबुल, अमरूद और जामुन के पेड़ से मिलेगा. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में यह पेड़ आसानी से मिल जाता है और अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग दातुन इन्हीं सभी पेड़ों का करते हैं. जिसकी वजह से मरते समय तक गांव के लोगों के दांत और मसूड़े पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं.
कौन से पेड़ के क्या हैं लाभ
जानकारों के अनुसार आसपास में पाए जाने वाले पेड़ पौधे मुंह के संबंधित बीमारी के लिए काफी लाभदायक है. यही नहीं कई जटिल बीमारियों की रोकथाम में भी इसकी भूमिका काफी अहम मानी जाती है. सुबह-सुबह नीम दातुन करने से आपके दांत अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं. दांत में चांदी की तरह चमक आने लगती है. कीड़ा नहीं लगता है. बदबू आपके दांत से बिल्कुल खत्म हो जाती है. घाव फुंसी को खत्म कर देता है. यही वजह है कि लोग अपने घर पर भी इस पेड़ को लगाते हैं. इसके पत्ता और लकड़ी जलने से जो धुआं निकलता है उसे मच्छर भाग जाते हैं. दुआ और इसके रस में तीतपन रहने के कारण किसी प्रकार के जीव जंतु पास नहीं आते हैं.
शुगर रहती है कंट्रोल
इसी तरह अमरूद का दतवन करने से जिसके दांत हिलते हैं वो पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं. इसको लगातार इस्तेमाल करना पड़ता है. इसमें कषापन अधिक होता है. जिसकी वजह से दांत के हिलने की प्रक्रिया को रोक देता है और दांत साफ भी हो जाते हैं. जामुन का दतवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. दांत भी इससे अच्छी तरीके से साफ हो जाते हैं.
बाबुल का दतवन और बेहतर काम करता है. दांत को मजबूत रखना मसूड़ों को स्वस्थ रखने और साफ करने में बाबुल का दतवन काफी कारगर माना जाता है. जानकारों की मानें तो यह सभी पेड़ पौधे दतवन करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. जिससे मुख्य संबंधित कई लाभ मिलते हैं. कई बड़ी बीमारियों के लिए भी यह रामबाण माना जाता है.
About the Author

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-suffering-from-gum-disease-try-these-home-remedies-local18-9951316.html







