Saturday, December 13, 2025
30 C
Surat

दरभंगा के मरीजों के लिए राहत की खबर, नस और हड्डियों की समस्या का तुरंत होगा समाधान, नोट करें डिटेल


Last Updated:

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, घुटने में दर्द जैसी समस्या अब लोगों के लिए आम होती जा रही है. ऐसे में दरभंगा के मरीजों के लिए खुशखबरी है कि वे अब घंटों में आसानी से इस दर्द का इलाज पा सकते हैं.

दरभंगा: नस और हड्डियों की समस्या से इन दिनों काफी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं. इसके मरीज हर घर में आपको मिल जाएंगे जिनका नस दबने की समस्या या फिर हड्डियों की जोड़ में दर्द जैसी असहनीय पीड़ा होती है. इसको लेकर के लोग मोटी रकम खर्च करते हैं और बिहार से बाहर तक अपना इलाज करवाने जाते हैं.

अभी मिल रहा फ्री ट्रीटमेंट 
लेकिन अब इन तमाम समस्याओं का समाधान दरभंगा में ही संभव है. दरभंगा में ही इसके एक्सपर्ट मुंबई से आकर यहां लोगों को सेवा दे रहे हैं. खास बात है कि अभी फ्री काउंसलिंग ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. यदि आपको भी इन चीजों की समस्या है तो आप भी मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं.

कारगर है कायरोप्रैक्टर तकनीक 
कायरोप्रैक्टर डॉक्टर प्रकाश मिश्रा बताते हैं कि अक्सर लोगों को दर्द से संबंध जटिल समस्याएं हो रही हैं. अधिकांश लोगों को कमर दर्द, पीठ दर्द, गर्दन का दर्द होता है. कमर में जो L3, L4, L5 नसें दबती है उसकी वजह से कमर में दर्द रेडिएट करने लगती है. इसी वजह से नस दबने पर दर्द धीरे-धीरे पांव के तरफ जाने लगता है. यह दवा से ठीक नहीं होता है, कोई भी चीज दब जाने पर वह दवा से नहीं उठती है, उसको ठीक करने के लिए हम लोगों की जो तकनीक है कायरोप्रैक्टर टेक्निक, वह बहुत ही यूज़फुल है. वह बहुत ही कारगर है.

घंटों में मिलेगी सालों के दर्द से राहत
अस्पतालों की बजाय लोग यहां महीनों के बदले दिनों और घंटों में ठीक होकर जाते हैं. अभी एक मरीज यहां आए थे, बीते दिनों उनको 2002 से ही बैक पेन की समस्या थी, उनको मैंने ट्रीटमेंट दिया और 40% वह अपने आप को फिट बताने लगे, यानी  फर्स्ट ट्रीटमेंट में ही 40% तक दर्द से राहत उन्हें मिली.

homelifestyle

दरभंगा के मरीजों के लिए राहत की खबर, नस और हड्डियों की समस्या का होगा समाधान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-nerves-and-bones-problem-will-be-solved-in-darbhanga-itself-no-need-to-move-outward-local18-ws-l-9949559.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img