Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

दिनभर हेडफोन लगाकर रखते हैं? सावधान! तेज आवाज में गाने सुनने की लत बना सकती बहरा, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


Agency:Local18

Last Updated:

Ear Health Rips: तेज आवाज में संगीत सुनने से आंतरिक कान को स्थायी नुकसान हो सकता है. भारत में 63 मिलियन लोग सुनने की समस्या से पीड़ित हैं. कान विशेषज्ञ ने युवाओं को हेडफोन और डीजे से दूर रहने की सलाह दी.

दिनभर हेडफोन लगा रखते हैं? सावधान! तेज आवाज में गाने सुनने की लत बना सकती बहरा

कान के स्वास्थ्य के लिए तेज आवाज से बचें

हाइलाइट्स

  • तेज आवाज में संगीत सुनने से कान को स्थायी नुकसान हो सकता है.
  • भारत में 63 मिलियन लोग सुनने की समस्या से पीड़ित हैं.
  • युवाओं को हेडफोन और डीजे से दूर रहने की सलाह दी गई.

राजकोट: सुनने की शक्ति प्रकृति का अनमोल उपहार है, लेकिन आजकल के युवा तेज आवाज में संगीत सुनना, लंबे समय तक हेडफोन का उपयोग करना, और डीजे जैसे ऊंचे आवाज के संपर्क में रहना जैसी आदतों के कारण अपनी सुनने की शक्ति को खतरे में डाल रहे हैं. गौरतलब है कि कान का आंतरिक भाग सबसे संवेदनशील होता है और तेज आवाज स्थायी नुकसान पहुंचा सकती है

कान की संरचना समझाते हुए कान विशेषज्ञ डॉ. ठक्कर (Ear specialist Dr. Thakkar) ने कहा कि कान के तीन मुख्य भाग – बाहरी कान, मध्य कान और आंतरिक कान में से आंतरिक कान सबसे अधिक संवेदनशील होता है. तेज आवाज का सीधा असर इस आंतरिक कान पर पड़ता है, जो स्थायी नुकसान की ओर ले जाता है.

63 मिलियन से अधिक लोग सुनने की समस्या से पीड़ित
बता दें कि इस समस्या की गंभीरता को समझने के लिए आंकड़े देखें तो, भारत में 63 मिलियन से अधिक लोग सुनने की समस्या से पीड़ित हैं, जबकि विश्वभर में यह आंकड़ा 1.5 बिलियन तक पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुमान के अनुसार 2050 तक यह संख्या बढ़कर 2.5 बिलियन हो सकती है.

तेज आवाज संगीत से दूर रहें
डॉ. ठक्कर ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि कान की किसी भी समस्या को हल्के में न लें. एक बार सुनने की शक्ति खोने के बाद उसे वापस पाना असंभव है. उन्होंने युवाओं को डीजे, तेज आवाज वाला संगीत और हेडफोन के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने की सलाह दी है.

जीरा-राई सिर्फ तड़के के लिए नहीं, दस्त, अस्थमा और पेट की समस्याओं का अचूक उपाय, बस ऐसे करें इस्तेमाल!

अंत में उन्होंने जोर देकर कहा कि सुनने की शक्ति मानव जीवन का अनमोल हिस्सा है और एक बार इसे खोने के बाद इसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता. इसलिए युवाओं को अपनी सुनने की शक्ति की देखभाल के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है.

homelifestyle

दिनभर हेडफोन लगा रखते हैं? सावधान! तेज आवाज में गाने सुनने की लत बना सकती बहरा

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-loud-music-ear-damage-risk-hearing-loss-jyada-tej-gane-sunne-ke-nuksan-sa-local18-9055937.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img