Friday, October 17, 2025
25.6 C
Surat

दिल्ली एनसीआर के टॉप किडनी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची


Last Updated:

Top kidney specialists in India: इस वक्त किडनी से जुड़ी बीमारियां काफी ज्यादा लोगों में देखी जा रही हैं. ऐसे में आपको देश के कुछ टॉप डॉक्टर्स की जरूरत पड़ेगी. तो देखिए कौन से हैं ये डॉक्टर्स और नोट कर लीजिए पता.

g

देश में अगर टॉप किडनी विशेषज्ञों के डॉक्टर में किसी का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है तो वह नाम डॉ. सुनील प्रकाश है. इनकी सेवाओं के लिए इन्हें देश में कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. वहीं इस वक्त डॉ. सुनील दिल्ली बीएलके हॉस्पिटल, पूसा रोड, राजिंदर नगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ढ

डॉ. सलिल जैन देश के टॉप किडनी विशेषज्ञों के रूप में जाने जाते हैं खासकर किडनी ट्रांसप्लांट जैसे जटिल ऑपरेशंस के लिए इनके ऊपर मरीज काफी ज्यादा भरोसा करते हैं. इस समय डॉ. सलिल दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के फोर्टिस हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

g

डॉ. राहुल ग्रोवर का नाम इस वक्त किडनी विशेषज्ञों वाले डॉक्टर्स में सबसे ज्यादा उभर कर सामने आ रहा है. किडनी विशेषज्ञ जैसे डॉक्टर्स की लिस्ट में यह इस वक्त यह देश के टॉप 10 में ट्रेंड कर रहे हैं. इस समय यह दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जो की साकेत में है वहां पर अपनी सुविधा दे रहे हैं.

v

डॉ. दिनेश खुल्लर इस वक्त देश के जाने-माने किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर्स की लिस्ट में टॉप माने जाते हैं. इस समय इन्हें खासकर किडनी के जटिल बीमारियों के इलाज के लिए देशभर से लोग आकर दिखाते हैं. इस समय यह दिल्ली के साकेत मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अपनी सुविधा दे रहे हैं.

g

डॉ. श्याम बिहारी बंसल दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त टॉप किडनी विशेषज्ञों के डॉक्टर माने जाते हैं. यह काफी जटिल किडनी के सफलता पूर्वक ऑपरेशन करने के लिए प्रसिद्ध हैं. इस वक्त डॉ. श्याम गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ द डिपार्टमेंट नेफ्रोलॉजी में अपनी सुविधांए दे रहे हैं.

h

डॉ. अनंत कुमार इस वक्त देश में सबसे काबिल किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर माने जाते हैं. इस वक्त यह साकेत, नई दिल्ली में मैक्स हॉस्पिटल और वैशाली में मैक्स हॉस्पिटल में यूरोलॉजी, यूरो-ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांटेशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. इन्हें भारत में एक इस वक्त सबसे काबिल रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन के रूप में भी जाना जा रहा है.

ण

डॉ. अशोक सरीन इस वक्त देश के टॉप किडनी विशेषज्ञों में से एक हैं. इन्हें कम से कम 55 साल का अनुभव है. किडनी ट्रांसप्लांट करने के मामले में इन्हें सबसे ज्यादा भरोसेमंद समझा जाता है. इस वक्त डॉ. अशोक सरिता विहार, अपोलो हॉस्पिटल, ओखला, दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ढ

डॉ. कैलाश नाथ सिंह इस वक्त देश के टॉप किडनी विशेषज्ञ में गिने जाते हैं. इन्हें इस वक्त 35 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस हो चुका है. वह किडनी ट्रांसप्लांट जैसे ऑपरेशंस के मामले में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं. इस वक्त डॉ. कैलाश मथुरा रोड, सरिता विहार, दिल्ली के अपोलो इंद्रप्रस्था हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली-NCR में हैं देश के ये टॉप किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर, नोट करें नाम और पता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-dr-sunil-prakash-leads-list-of-top-kidney-specialists-in-country-local18-ws-l-9748973.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 18 October 2025 Scorpio horoscope in hindi planetary effect

Last Updated:October 18, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img