Last Updated:
दिल्ली में बाढ़ का पानी कम होने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ राहत शिविरों में रोजाना 60 से 70 मरीज उल्टी, बुखार, दस्त और त्वचा संबंधी रोगों को लेकर आ रहे हैं. डॉक्टर ने इन बीमारियों से बचने क…और पढ़ें

मयूर विहार के आसपास लगे राहत शिविरों में तैनात डॉक्टरों की टीम ने बताया कि रोजाना 60 से 70 मरीज दिखाने के लिए आ रहे हैं. कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर भी किया जा रहा है. इन मरीजों को दवाएं भी राहत शिविरों में ही दी जा रही हैं लेकिन फिर भी कुछ दवाएं उपलब्ध न होने से बाहर से भी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.
बाढ़ की वजह से पैदा हुई बीमारियों को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के चीफ पेट्रोन प्रोफेसर डॉ. रोहन कृष्णन ने बताया कि बाढ़ के पानी में कई तरह के बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी होते हैं, जो इन बीमारियों का कारण बन सकते हैं. खासतौर पर दूषित पानी पीने से हैजा या टाइफाइड, डायरिया, पीलिया आदि बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द इन्हीं के लक्षण हो सकते हैं.
ऐसे करें बचाव
डॉ. कृष्णन ने कहा कि इन सभी बीमारियों से बचाव संभव है, बशर्ते लोग कुछ चीजों का ध्यान रखें.
. सुरक्षित पानी पीएं. कोशिश करें कि सिर्फ उबला हुआ पानी ही पीएं.
. अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन और साफ पानी से जरूर धोएं.
. बाढ़ के पानी से दूर रहें. बच्चों को पानी में न खेलने दें. जब भी पानी में जाएं बूट या जूते पहनें.
. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी इस्तेमाल करें. घर के आसपास मच्छर हों तो मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
. कच्चा या आधा पका भोजन खाने से बचें, सिर्फ पका और गर्म भोजन खाएं. बासी या खुला खाना भी न खाएं.
. चोट लग जाए या कहीं घाव हो जाए तो तुरंत साफ करें और डॉक्टर को दिखाएं.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-flood-water-decreases-in-delhi-but-water-born-diseases-increase-in-relief-camps-how-to-protect-safety-tips-by-doctor-ws-kl-9603168.html