Monday, November 10, 2025
17 C
Surat

दिल्ली में बाढ़ का पानी घटते ही कोहराम, फैल रहीं ये बीमारियां, डॉ. ने दी सलाह safety tips by doctor for flood areas disease


Last Updated:

द‍िल्‍ली में बाढ़ का पानी कम होने से बीमार‍ियों का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ राहत श‍िव‍िरों में रोजाना 60 से 70 मरीज उल्‍टी, बुखार, दस्‍त और त्‍वचा संबंधी रोगों को लेकर आ रहे हैं. डॉक्‍टर ने इन बीमार‍ियों से बचने क…और पढ़ें

दिल्ली में बाढ़ का पानी घटते ही कोहराम, फैल रहीं ये बीमारियां, डॉ. ने दी सलाहबाढ़ राहत श‍िव‍िरों में फैल रहीं बीमार‍ियां.
Delhi Flood and water born Disease: दिल्ली में यमुना के आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी अब घटने लगा है. यमुना जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच गया है, हालांकि आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी घटते ही कोहराम शुरू हो गया है. यहां कई तरह की बीमारियां फैलने लगी हैं. यमुना खादर में लगे राहत शिविरों में लोगों को बुखार, उल्टी, पेट दर्द, दस्त, आंख और त्वचा के संक्रमण के अलावा जोड़ों में दर्द की शिकायतें देखी जा रही हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीमें तैनात की हैं.

मयूर विहार के आसपास लगे राहत शिविरों में तैनात डॉक्टरों की टीम ने बताया कि रोजाना 60 से 70 मरीज दिखाने के लिए आ रहे हैं. कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर भी किया जा रहा है. इन मरीजों को दवाएं भी राहत शिविरों में ही दी जा रही हैं लेकिन फिर भी कुछ दवाएं उपलब्ध न होने से बाहर से भी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.

इन मेहमानों को देखकर घरों में आते हैं सांप, वेटरिनरी डॉ.ने दिए दूर रखने के टिप्स

बाढ़ की वजह से पैदा हुई बीमारियों को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के चीफ पेट्रोन प्रोफेसर डॉ. रोहन कृष्णन ने बताया कि बाढ़ के पानी में कई तरह के बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी होते हैं, जो इन बीमारियों का कारण बन सकते हैं. खासतौर पर दूषित पानी पीने से हैजा या टाइफाइड, डायरिया, पीलिया आदि बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द इन्हीं के लक्षण हो सकते हैं.

रुके हुए पानी में मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलने भी संभावना रहती है. साथ ही त्वचा रोग, फंगल इन्फेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है.

ऐसे करें बचाव
डॉ. कृष्णन ने कहा कि इन सभी बीमारियों से बचाव संभव है, बशर्ते लोग कुछ चीजों का ध्यान रखें.
. सुरक्षित पानी पीएं. कोशिश करें कि सिर्फ उबला हुआ पानी ही पीएं.
. अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन और साफ पानी से जरूर धोएं.
. बाढ़ के पानी से दूर रहें. बच्चों को पानी में न खेलने दें. जब भी पानी में जाएं बूट या जूते पहनें.
. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी इस्तेमाल करें. घर के आसपास मच्छर हों तो मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
. कच्चा या आधा पका भोजन खाने से बचें, सिर्फ पका और गर्म भोजन खाएं. बासी या खुला खाना भी न खाएं.
. चोट लग जाए या कहीं घाव हो जाए तो तुरंत साफ करें और डॉक्टर को दिखाएं.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली में बाढ़ का पानी घटते ही कोहराम, फैल रहीं ये बीमारियां, डॉ. ने दी सलाह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-flood-water-decreases-in-delhi-but-water-born-diseases-increase-in-relief-camps-how-to-protect-safety-tips-by-doctor-ws-kl-9603168.html

Hot this week

सोमवार को न भूलें भोलेनाथ का भजन, आसानी से पूरा होगा रुका हुआ काम, जानें फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=n1mcGjcbtdg सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना...

Topics

सोमवार को न भूलें भोलेनाथ का भजन, आसानी से पूरा होगा रुका हुआ काम, जानें फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=n1mcGjcbtdg सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img