आईएडीआर की एशिया पैसिफिक रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वॉशिंगटन डीसी से दिल्ली आए डॉ. क्रिस्टोफर फॉक्स ने बताया कि दुनिया में 3.7 अरब से ज्यादा लोगों के मुंह में कोई न कोई बीमारी मौजूद है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की ओरल हेल्थ खराब कर रहीं ये बीमारियां न केवल दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी हैं बल्कि दुर्भाग्य की बात ये है कि इन्हें अन्य बीमारियों की तुलना में कम गंभीर समझा जाता है और इनकी ओर ध्यान ही नहीं दिया जाता. मुंह में होने वाली बीमारियों में आमतौर पर कैविटी या मसूड़ों की बीमारियां आती हैं लेकिन अगर खतरे की बात करें तो ये हार्ट अटैक से लेकर किडनी को फेल करने तक का माद्दा रखती हैं.

ओरल हेल्थ को लेकर जानकारी देते दुनिया के टॉप डेंटल एक्सपर्ट्स.
वे कहते हैं कि भारत की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां करोड़ों लोग दंत चिकित्सा तक या तो पहुंच नहीं पाते या इसे गंभीरता से न लेने के चलते जाने से बचते हैं. जबकि करीब 85 फीसदी ओरल बीमारियों के प्रति जागरुक हो जाएं तो इन्हें पहले ही रोका जा सकता है.
जाने-माने डेंटल, न्यूरो और ऑन्को सर्जन डॉ एसएम बालाजी ने बताया कि ओरल हेल्थ को नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के राष्ट्रीय एजेंडा का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. दांतों में परेशानी होने पर शुरुआती स्तर पर जांच से कई गंभीर बीमारियों की पहचान संभव है.उदाहरण के लिए, मुंह से आने वाली दुर्गंध कई बार ओरल कैंसर का संकेत हो सकती है, जिसकी शुरुआत में ही पहचान कर जिंदगी को बचाया जा सकता है.
एंटीबायोटिक दवाएं बना रहीं बग
एम्स में पीडियाट्रिक डेंटल सर्जन डॉ विजय माथुर ने बताया कि डेंटल केयर के दौरान एक बड़ी समस्या देखने को मिल रही है. भारत में दांतों के कुल एंटीबायोटिक प्रिस्क्रिप्शन का लगभग 10% हिस्सा देते हैं, जिसकी वास्तव में जरूरत ही नहीं होती. इसका नतीजा ये होता है कि बैक्टीरिया इन दवाओं के प्रति रेजिस्टेंट हो रहा है. अगर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन जाएगी.
जामिया मिल्लिया डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सरनजीत सिंह भसीन ने कहा, ‘आईडीआर के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश के अलावा विदेश से 600 से अधिक प्रतिनिधि आए हैं. ये सभी ओरल और क्रैनियोफेशियल साइंसेज में किए जा रहे शोधों को साझा करेंगे. अगर हम ओरल हेल्थ का भविष्य बदलना चाहते हैं, तो हमें आज युवा दिमागों को आकार देना होगा. शोध को ग्रैजुएट लेवेल, यानी BDS स्तर पर ही पढ़ाई का हिस्सा बनाना चाहिए.’
बता दें कि इस सम्मेलन में विशेषज्ञों ने नीति-निर्माताओं से अपील की है कि ओरल हेल्थ को राष्ट्रीय मिशनों में प्राथमिकता दी जाए.आयुष्मान भारत के अंतर्गत दंत चिकित्सा को आउट-पेशेंट सेवाओं में शामिल किया जाए और ग्रामीण-शहरी असमानताओं को दूर करने के लिए सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में दंत चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-billions-of-people-worldwide-are-suffering-from-oral-diseases-dental-problems-can-put-heart-brain-and-kidney-at-risk-iadr-doctors-warn-ws-kl-9643792.html