Last Updated:
दूध के साथ कुछ सुपरफूड्स का सेवन सेहत और ताकत दोनों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. खसखस, केसर, अश्वगंधा, शहद, मखाना और खजूर जैसे तत्व दूध के साथ लेने से शरीर को ऊर्जा, पोषण और रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है. ये मिश्रण न केवल मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाता है, बल्कि त्वचा, बाल और पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी होता है. आइए जानते है इसके फायदे…

दूध में मखाना मिलाकर खाने से विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं. इसमें मौजूद फाइबर शरीर में स्टैमिना बढ़ाता है और यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसका लाभ बालों को पोषण पहुंचाने में भी होता है, क्योंकि दूध और मखाने दोनों में ही कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जो मानसिक विकास में भी मदद करती है. इसका प्रयोग रात में सोने से पहले करना चाहिए. गुनगुने दूध में मखाने को भिगोकर खाने से यह काफी फायदेमंद साबित होता है.

शहद का सेवन दूध के साथ करने से कई प्रकार की समस्याओं में राहत मिलती है. यह शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. शहद का दूध पाचन के लिए भी लाभकारी माना गया है और एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याओं में इसका सेवन किया जा सकता है. शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और सूजन रोधी गुण हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं.

दूध के साथ केसर का सेवन त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार होता है और यह तनाव कम करने में भी असरदार साबित होता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.

दूध में खसखस मिलाकर पीने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करता है और निद्रा, थकावट, हड्डियों को मजबूत बनाने में भी फायदेमंद साबित होता है. खसखस का सेवन बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी कर सकते हैं, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है.

अश्वगंधा का सेवन दूध के साथ करने से मांसपेशियों का विकास बेहतर होता है और मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द में राहत मिलती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर के विकास के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसका सेवन हल्के गुनगुने दूध में तीन से चार चुटकी अश्वगंधा पाउडर मिलाकर रात में करने से काफी लाभ मिलता है.

खजूर शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है, लेकिन अगर इसे दूध के साथ लिया जाए तो यह शरीर में ऊर्जा और ताकत भी प्रदान करता है. इससे शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर जैसे आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके सेवन से पाचन क्रिया भी सही रहती है और अनिद्रा की समस्या भी दूर होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-mixing-makhana-honey-kesar-in-milk-boosts-immunity-superfoods-calcium-bones-hairs-benefits-know-more-local18-ws-kl-9556641.html