Thursday, October 2, 2025
29 C
Surat

देवघर एम्स में जल्द शुरू होगी कैंसर रेडियोथैरेपी सुविधा


Last Updated:

AIIMS Deoghar: देवघर एम्स में सितंबर के अंत तक रेडियोथैरेपी से कैंसर इलाज शुरू होगा. जिससे संथाल परगना, बिहार और बंगाल के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. टोकन और बैटरी गाड़ी सुविधा भी मिलेगी.

देवघरः जब से देवघर में एम्स का निर्माण हुआ है, तब से धीरे-धीरे एम्स में कई तरह की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इससे न केवल देवघर जिला, बल्कि संथाल परगना सहित बिहार और बंगाल के आसपास के जिलों के लोग काफी लाभान्वित हो रहे हैं. पहले देवघर और संथाल परगना के लोग कैंसर का इलाज कराने के लिए लाखों रुपए खर्च कर मुंबई या वेल्लोर जैसे स्थानों पर जाते थे, लेकिन अब शायद जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, कुछ समय में देवघर एम्स में भी कैंसर जैसी बीमारी का इलाज शुरू होने वाला है, जिससे यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

रेडियोथेरेपी से किया जाएगा कैंसर मरीजों का इलाज

एम्स के प्रबंधक सौरभ वर्ष्णेय से मिली जानकारी के अनुसार देवघर एम्स में जल्द ही कैंसर मरीजों का इलाज रेडियोथैरेपी के माध्यम से किया जाएगा. इस सुविधा को शुरू करने के लिए एईआरबी (एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड) मुंबई से लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सितंबर के अंत तक देवघर एम्स में कैंसर मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. एम्स में अत्याधुनिक लिनियर एक्सीलेटर मशीन स्थापित होने के बाद कैंसर मरीजों को सुरक्षित, सटीक और दर्द रहित इलाज मिलेगा.

इन मरीजों की मिलेगी सुविधा
रेडियोथैरेपी का इस्तेमाल कैंसर मरीजों की शुरुआत से लेकर एडवांस मरीजों तक में किया जाता है. रेडियोथैरेपी की सेवा शुरू होने से मस्तिष्क, सिर गला, स्तन,फेफड़ा गर्भाशय, ब्लड, त्वचा और हड्डी से संबंधित कैंसर मरीजों को लाभ मिलने वाला है. फिलहाल देवघर एम्स में कैंसर मरीजों का इलाज कीमोथेरेपी के द्वारा किया जा रहा है. रेडियोथैरेपी की सुविधा शुरू होने से मेजर ऑपरेशन भी किए जाएंगे.

देवघर एम्स में इस व्यवस्था में होगा बदलाव
एम्स अस्पताल कैंपस के भीतर निजी वाहन से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मरीजों और उनके परिजनों के लिए नई व्यवस्था के तहत मुख्य द्वार से बैटरी चालित गाड़ी के जरिये अस्पताल परिसर के अंदर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.वही एम्स प्रबंधन के अनुसार चाहे पहली बार विजिट हो या री-विज़िट, सभी मरीजों व परिजनों को टोकन लेना अनिवार्य होगा. यह टोकन आभा कार्ड, आभा मोबाइल एप्प अथवा अन्य पंजीकरण ऐप से रजिस्ट्रेशन और क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद मिलेगा.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी! देवघर एम्स में शुरू होगी ये सुविधा, मिलेगी राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cancer-treatment-to-start-at-devghar-aiims-in-september-with-radiotherapy-facility-local18-ws-dl-9582117.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img