Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

नमक, सेंधा नमक और काला नमक… क्या है इनमें अंतर, गारंटी है कि आप भी नहीं जानते होंगे सही जवाब


Last Updated:

सफेद नमक, सेंधा नमक और काला नमक- ये तीनों अलग-अलग विशेषताओं के साथ आते हैं. सफेद नमक में सोडियम क्लोराइड होता है, सेंधा नमक पाचन सुधारता है और काला नमक पेट की समस्याओं में राहत देता है.

नमक, सेंधा नमक और काला नमक... क्या है इनमें अंतर?

सफेद, रॉक और काला नमक.

हाइलाइट्स

  • सफेद नमक में मुख्य रूप से सोडियम क्लोराइड होता है.
  • सेंधा नमक पाचन सुधारता है और एसिडिटी कम करता है.
  • काला नमक पेट की समस्याओं में राहत देता है.

नमक हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. चाहे कोई भी व्यंजन हो, बिना नमक के उसका स्वाद अधूरा लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बाजार में मिलने वाले अलग-अलग प्रकार के नमक में क्या अंतर होता है? खासतौर पर सफेद नमक, सेंधा नमक और काला नमक- ये तीनों ही अलग-अलग विशेषताओं के साथ आते हैं और इनका उपयोग भी अलग तरीकों से किया जाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

जो सफेद रंग का सामान्य नमक हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं, उसे टेबल सॉल्ट या साधारण नमक कहा जाता है. इसे समुद्र के पानी से या नमक की खानों से निकाला जाता है और फिर रिफाइन कर पैकेट में बेचा जाता है. इसमें मुख्य रूप से सोडियम क्लोराइड (NaCl) पाया जाता है और कई बार इसमें आयोडीन भी मिलाया जाता है, जिससे शरीर में आयोडीन की कमी न हो. हालांकि, इसे प्रोसेस करने के दौरान इसमें मौजूद कई मिनरल्स नष्ट हो जाते हैं, जिससे यह कम पोषक हो सकता है.

सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट)
सेंधा नमक को हम अक्सर व्रत के दौरान इस्तेमाल करते हैं. इसे अंग्रेजी में रॉक सॉल्ट कहा जाता है और यह समुद्र के पानी के सूखने से बनने वाले नमक के बड़े-बड़े टुकड़ों से तैयार किया जाता है. यह सफेद, गुलाबी या हल्का ग्रे रंग का हो सकता है. इसमें सोडियम क्लोराइड के अलावा अन्य खनिज तत्व भी होते हैं, जो इसे साधारण नमक की तुलना में अधिक फायदेमंद बनाते हैं. यह पाचन को सुधारता है और एसिडिटी कम करता है. इसमें मौजूद मिनरल्स शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखते हैं. यह ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है. व्रत के दौरान शरीर को जरूरी पोषक तत्व देने का काम करता है.

काला नमक (ब्लैक सॉल्ट)
काला नमक दिखने में हल्का गुलाबी या गहरा भूरा रंग का होता है. इसका स्वाद हल्का तीखा और गंध तेज होती है, जो इसमें मौजूद सल्फर की वजह से आती है. इसे मुख्य रूप से आयुर्वेदिक दवाओं और चाट-मसालों में उपयोग किया जाता है. यह पेट की समस्याओं को दूर करता है और पाचन को बेहतर बनाता है. एसिडिटी और गैस की समस्या में राहत देता है. इसमें सोडियम की मात्रा कम होती है, जिससे यह हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए सुरक्षित माना जाता है. यह शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और वजन घटाने में मदद कर सकता है.

homelifestyle

नमक, सेंधा नमक और काला नमक… क्या है इनमें अंतर?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-difference-between-white-salt-rock-salt-and-black-salt-99-percent-people-do-not-know-real-answer-guaranteed-9120468.html

Hot this week

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img