Saturday, October 18, 2025
29 C
Surat

नारियल तेल के ये नुकसान जान गए तो फेंक देंगे सारे डिब्बे, शरीर पर लगाने से पहले 10 बार सोचेंगे, जानें डॉक्टर से…


Side Effects Of Coconut Oil: नारियल चाहे खाया जाए या लगाया जाए, यह दोनों तरीके से शरीर के लिए फायदेमंद है. लोग खुद को फिट रखने के लिए नारियल का पानी पीते हैं. इसके अलावा वे अपनी स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए इसके तेल का इस्तेमाल करते हैं. यह मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें सैचुरेटेड फैट्स और कई अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. नारियल तेल के इसी गुण की वजह से स्किन प्रोडक्ट्स में नारियल तेल का खूब इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या वाकई में नारियल तेल आपके स्किन के लिए अच्छा है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से…

नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने की वजह से यह त्वचा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. नारियल तेल में मौजूद कई फैटी एसिड, जैसे- लॉरिक एसिड और कैप्रिक एसिड, हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में बहुत कारगर होते हैं. नारियल तेल में रोगों को पनपने से रोकने के गुण होते हैं. मतलब यह हमारी त्वचा पर पनपने वाले हानिकारक बैक्टेरिया को मार देता है. इसके अलावा नारियल तेल त्वचा के संक्रमण मुहासे, फॉलिकुलाइटिस और सेल्युलाइटिस फंगस और बैक्टीरिया तमाम बैक्टीरिया को नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड और कैप्रिक एसिड खत्म करके हमारी त्वचा को साफ सुथरा और चमकदार बनाता है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शतायु आयुर्वेदा और पंचकर्म केंद्र के संस्थापक डॉक्टर अमित कुमार ने नारियल तेल के बारे न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि “नारियल तेल काफी भारी होता है. जिसकी वजह से कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसके ज्यादा इस्तेमाल की वजह से चेहरे पर झुर्रियां और लाइंस आ जाती हैं. इसलिए शरीर खासकर चेहरे पर नारियल तेल के ज्यादा यूज से बचना चाहिए. साथ ही कई बार नारियल तेल के इस्तेमाल से हमारी त्वचा पर एलर्जी भी हो जाती है. नारियल तेल में मौजूद ट्रांस फैट चेहरे पर एक लेयर का बैरियर बना देता है, जिससे नमी का हमारी त्वचा के अंदर जाना लगभग बंद हो जाता है. हमारी त्वचा अंदर से ड्राई होने लगती है. इसलिए जरूरी है कि हम अपनी त्वचा के टाइप को पहचानकर नारियल तेल के इस्तेमाल को सीमित कर दें.

फिर भी अगर नारियल प्रोडक्ट को लगाना है तो दूसरा तरीका अपनाया जा सकता है. आप इसे फेस पैक के रूप में यूज कर सकते हैं. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा कि अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इसे पूरी रातभर के लिए लगाकर ना छोड़ें. डॉक्टर अमित नारियल तेल के इस्तेमाल को चेहरे पर कील मुंहासे होने का भी एक बड़ा कारण मानते हैं. यह हमारी त्वचा के स्किन पोर्स को बंद कर देता है. जिससे हमारे चेहरे पर कील-मुंहासे होने लगते हैं. सेंसिटिव और ऑयली स्किन वाले लोगों नारियल के तेल से दूर रहना चाहिए. (IANS से इनपुट के साथ)

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 18:17 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-coconut-oil-can-have-a-number-of-side-effects-it-can-damage-your-face-apply-from-this-trick-8692911.html

Hot this week

tarot card horoscope today 19 October 2025 | Chhoti Diwali Tarot Card Predictions Today | Tarot zodiac predictions for mesh to meen | आज...

मेष (डैथ) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal) टैरो...

Dhanteras 2025 | Mahalakshmi Darshan | Dhanteras Festival Celebration | Dhanteras Darshan Updates

Last Updated:October 18, 2025, 18:04 ISTDhanteras Kailadevi Mandir...

Topics

tarot card horoscope today 19 October 2025 | Chhoti Diwali Tarot Card Predictions Today | Tarot zodiac predictions for mesh to meen | आज...

मेष (डैथ) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal) टैरो...

Dhanteras 2025 | Mahalakshmi Darshan | Dhanteras Festival Celebration | Dhanteras Darshan Updates

Last Updated:October 18, 2025, 18:04 ISTDhanteras Kailadevi Mandir...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img