Last Updated:
Gumba Plant Benefits : हमारे आसपास कई ऐसे पौधे होते हैं, जो आयुर्वेद के हिसाब से रामबाण हैं. गुंबा का पौधा भी ऐसा ही है. इसमें कई औषधीय गुण हैं, जो हमारे शरीर को कई रोगों को दूर रखते हैं. गुंबा का पौधा जंगलों और खेत-खलियानों में आसानी से मिल जाता है. इसके पौधे का हर अंग जैसे जड़, तना, पत्ती, फूल औषधीय तत्वों से भरपूर है.

हमारे देश में कई वनस्पतियां अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर रही हैं. गुंबा का पौधा भी उनमें से एक है. इसका जड़, तना, पत्ती और फूल सेहत के लिए रामबाण है. इस पौधे की पत्तियां और तनों में विशेष तत्व होते हैं, जिनके इस्तेमाल से ये कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) बताते हैं कि गुंबा एक औषधीय पौधा है. इसमें विटामिन ए, सी, ई फ्लेवोनोइड्स, फैटी एसिड और लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमें कई बीमारियों से बचाते हैं.

जिन लोगों को गठिया की समस्या है, उन्हें गुंबा के काढ़ा से आराम मिलता है. गुंबा के पौधे का पंचांग बना लें. 10-30 मिली काढ़ा में 1-2 ग्राम पिप्पली चूर्ण मिलाकर पीने से गठिया की समस्या में लाभ होता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

जिन लोगों को नींद नहीं आती, वे गुंबा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 10-20 मिली गुंबा के बीज का काढ़ा बनाकर सेवन करें. इससे नींद अच्छी आती है.

गुमा का काढ़ा बनाकर भाप दें. स्नान के दौरान इसके काढ़ा का उपयोग करें. इससे सर्दी में फायदा होता है. 10 मिली गुंबा के पत्ते के रस में बराबर मात्रा में अदरक का रस और शहद मिला लें. इससे सर्दी-जुकाम में लाभ होता है. 5-10 ग्राम द्रोणपुष्पी के पत्ते में बराबर मात्रा में वनफ्शा और मुलेठी चूर्ण मिलाकर काढ़ा बना लें. 10-30 मिली काढ़ा में मिश्री मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है.

अगर आप बदहजमी से परेशान हैं तो भी गुंबा का सेवन कर सकते हैं. गुंबा के पत्तों की सब्जी बनाकर खाएं. इससे बदहजमी में लाभ होता है और भूख बढ़ती है.

गुंबा के रस को काजल की तरह लगाने और नाक के रास्ते लेने से एनीमिया और पीलिया में फायदा होता है. आपको 5 मिली रस में बराबर मात्रा में शहद मिलाना है और इस्तेमाल करना है. 5-10 मिली गुंबा के रस में 500 मिग्रा काली मिर्च का चूर्ण और सेंधा नमक मिला लें. इसे दिन में तीन बार सेवन करने से एनीमिया और पीलिया में लाभ होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-gumba-plant-benefits-cold-arthritis-indigestion-anemia-local18-ws-e-9957485.html







