Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

पथरी के लिए काल है यह पौधा, किडनी से लेकर पित्ताशय के स्टोन की बजा देता है बैंड, सिर दर्द में भी रामबाण


अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी:  पत्थर चट्टा का पौधा कई बीमारियों के लिए रामबाण है. इस पौधे को आप आसानी से घर में उगा सकते हैं. पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन करने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. पत्थर चट्टा भारत में व्यापक रूप से उगाया जाने वाला आयुर्वेदिक पौधा है.  ये पौधा खाने में रसीला और हल्का खट्टा होता है. आयुर्वेद के अनुसार यह पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह किडनी की पथरी को पेशाब के जरिये निकालने में बेहद कारगर साबित होता है.

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार सचान ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि पत्थरचट्टा का पौधा कई बीमारियों में फायदेमंद है. इसका सेवन करने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. अगर आप पथरी से परेशान हैं, तो पत्थरचट्टा का सेवन कर सकते हैं और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.

इस पौधे की खास बात तो ये है कि इसको उगाने के लिए किसी बीज या खाद्य की जरूरत नहीं पड़ती. यह  सिर्फ अपने पत्ते द्वारा ही उगाया जाता है. आप आसानी से एक पत्ता अपने घर के गमले में लगाकर उससे कई सारे पौधे उगा सकते हैं. आयुर्वेद में पत्थरचट्टा एक आकर्षक नाम है. यह गुर्दे की पथरी के साथ-साथ पित्ताशय की पथरी को भी जड़ से खत्म करता है. आइए पत्थरचट्टा से होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर नजर डालें.

डॉ सुरेश कुमार सचान के मुताबिक यह पौधा पथरी को घोलने वाला होता है. पत्थरचट्टा गुर्दे और मसाने की पथरी को जड़ से खत्म करने में बहुत ही लाभदायक होता है. आप इसका सेवन 40 दिन तक कर सकते हैं. यदि आपको कोई और बीमारी है, तो किसी आयुर्वैदिक फिजिशियन की देखरेख में इसका इस्तेमाल करें. आप इसके दो से चार पत्तों का रस निकालकर उसमें काली मिर्च का पाउडर मिलाकर सेवन कर सकते हैं. एक-एक पत्ता सुबह शाम सेवन करें. ऐसा नियमित करने से पेशाब के द्वारा आपकी पथरी रेत की तरह घुल कर बाहर आ जायेगी.

सिर दर्द

सिरदर्द से परेशान रहने वाले लोगों के लिए भी पत्थरचट्टा बेहद फायदेमंद हो सकता है. सिर दर्द ही नहीं माइग्रेन के दर्द को भी दूर करने के लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का लेप सिर में लगाने से फायदा मिल सकता है. इसके लिए पत्थरचट्टा के पत्ते को पीसकर उसका लेप माथे पर लगाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-patthar-chatta-plant-is-useful-in-removing-kidney-and-gall-bladder-stones-local18-8828672.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img