Last Updated:
किडनी स्टोन से राहत के उपाय: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किडनी स्टोन की समस्या तेजी से बढ़ रही है. दादी-नानी के बताए घरेलू नुस्खों में भिगोई किशमिश को असरदार माना जाता है. खाली पेट किशमिश खाने से पेशाब साफ होता है और हल्की पथरी में राहत मिल सकती है. हालांकि ज्यादा दर्द या गंभीर लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह जरूरी है.

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किडनी स्टोन यानी पथरी की समस्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन पहले के समय में दादी-नानी ऐसे कई घरेलू नुस्खे बताया करती थीं, जिनसे इस परेशानी में काफी राहत मिलती थी. दादी कहती थीं कि अगर पेशाब करते समय जलन हो, कमर या पेट के निचले हिस्से में खिंचाव महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये पथरी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.

दादी ने बताया कि पथरी अक्सर तब बनती है, जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है और गंदगी सही तरीके से बाहर नहीं निकल पाती. पुराने जमाने में लोग कम दवाइयों पर निर्भर रहते थे और घरेलू उपायों से ही इलाज की कोशिश करते थे.दादी का मानना था कि प्रकृति में हर बीमारी का हल मौजूद है, बस सही तरीका अपनाना जरूरी है.

ऐसे ही एक पुराने नुस्खे में भिगोई हुई किशमिश का खास जिक्र मिलता है. दादी कहती थीं कि अगर पथरी का हल्का दर्द शुरू हो जाए, तो सुबह खाली पेट भिगोई किशमिश जरूर खानी चाहिए. इससे पेशाब साफ होता है और शरीर के अंदर जमा गंदगी धीरे-धीरे निकलने लगती है. उनका विश्वास था कि किशमिश पथरी को घिसकर छोटा करने में मदद करती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

दादी का तरीका बेहद आसान था. रात को सोने से पहले 10 से 15 किशमिश साफ पानी में भिगो दीजिए. सुबह उठकर खाली पेट किशमिश को अच्छी तरह चबाकर खाइए और उसी पानी को भी पी लीजिए.दादी कहती थीं कि ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से पेशाब में जलन कम होने लगती है और खिंचाव भी घटता है.

दादी के मुताबिक किशमिश शरीर को ठंडक देती है और पेशाब की मात्रा बढ़ाती है. इससे किडनी पर दबाव कम पड़ता है और छोटे स्टोन बाहर निकलने में आसानी होती है. वे यह भी समझाती थीं कि इस नुस्खे के साथ दिनभर खूब पानी पीना बहुत जरूरी है, ताकि शरीर अंदर से साफ होता रहे.

अगर दर्द बहुत ज्यादा हो जाए, पेशाब में खून आने लगे या बुखार के लक्षण दिखें, तो घरेलू नुस्खों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है, क्योंकि हर समस्या का इलाज घर पर संभव नहीं होता.

आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध हो, लेकिन दादी के ये नुस्खे आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. विशेषज्ञ भी मानते हैं कि हल्की समस्या में ये उपाय सहायक हो सकते हैं. फिर भी यह याद रखना जरूरी है कि दादी के नुस्खे इलाज का विकल्प नहीं, बल्कि शुरुआती राहत का तरीका है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-kidney-stone-effective-home-remedy-dadi-nani-raisins-treatment-local18-9958703.html







