Last Updated:
Krishna Kamal: आपने आज तक जितने भी कमल देखे होंगे वह पानी में खिलता है. चाहे हम सफेद कमल की बात करें या फिर गुलाबी कमल की. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे बैगनी रंग के कमल के बारे में जो जल पर नहीं बल्कि जमीन पर उगता है. यह देखने में प्लास्टिक जैसा होता है. लेकिन इसकी कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है. तो आईए जानते हैं इस कृष्ण कमल के बारे में….

कृष्ण कमल के पौधे को घर पर भी लगाया जा सकता है. कृष्ण कमल का पौधा अच्छे से ग्रोथ करें तो 3-4 या अधिक से अधिक 5-7 इंच उंचा हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि इसे ऐसी जगह उगाएं जहां बढ़ने की जगह मिले.

कृष्ण कमल का पौधा खरीदने के लिए आप किसी नर्सरी का रुख कर सकते हैं. नर्सरी में अच्छे से किस्म के पौधे मिल जाते हैं. बीज से उगाने की कोशिश न ही करें. यह पौधा पयागीपुर में सुल्तानपुर प्रयागराज हाइवे पर स्थित आकाश पौधशाला से खरीद सकते हैं या फिर सुल्तानपुर के अमहट स्थित नर्सरी में भी खरीद सकते हैं.

इस फूल की बनावट को महाभारत के पात्रों और घटनाओं का प्रतीक माना जाता है. इस फूल को ‘कौरव-पांडव फूल’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी बनावट में 100 नीली पंखुड़ियाँ कौरवों को, पांच हरी पंखुड़ियाँ पांडवों को, और केंद्र में मौजूद भाग भगवान कृष्ण को दर्शाता है.

अगर आप पौधे को गमला में उगाना चाह रहे हैं तो सही गमले का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. आप मिट्टी के गमले का ही इस्तेमाल करें,क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है.प्लास्टिक के गमले का प्रयोग करने से जड़ें सही से विकसित नहीं हो पाती.

जब भी आपको कृष्ण कमल का पौधा लगाने के लिए सबसे सबसे पहले मिट्टी में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट को अच्छे से मिक्स कर लेना चाहिए.उसके बाद एक हाथ से पौधे को गमले के बीचों-बीच डाल दें और दूसरे हाथ से पौधे के सभी साइड से खाद वाली मिट्टी डालकर अच्छे से बराबर कर लेना चाहिए.

पर्यावरण विद डॉक्टर कौशलेंद्र Bharat.one से बताते हैं कि कृष्ण कमल का यह फूल प्लास्टिक की तरह दिखता है. इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह लतावर्गीय पौधे में उगता है. बैगनी रंग के और हल्का नीला रंग का दिखने वाला यह फूल देखने में काफी आकर्षक और सुंदर होता है.

कृष्ण कमल पौधे को किसी भी कीड़े से दूर रखने के लिए कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहना बहुत ज़रूरी होता है. इसके लिए आप केमिकल स्प्रे नहीं बल्कि नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें. इससे पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होता है और कीड़े भी दूर हो जाएंगे.

यह एक ऐसा कमाल है जो पानी में नहीं बल्कि जमीन पर तैयार होता है अन्य कमल जैसे सफेद और गुलाबी वह पानी की कीचड़ जैसे दलदली जालिए क्षेत्र में उगते हैं लेकिन यह कमल आप अपने घर पर और नर्सरी में तैयार कर सकतेहैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-purple-krishna-kamal-a-plant-rich-in-medicinal-properties-local18-9772047.html







