Sunday, October 26, 2025
24 C
Surat

पानी नहीं… जीमन पर उगता है ये कमल, कुष्ठ, पीलिया और अस्थमा में लाभकारी; महाभारत काल से जुडा है इतिहास  – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Krishna Kamal: आपने आज तक जितने भी कमल देखे होंगे वह पानी में खिलता है. चाहे हम सफेद कमल की बात करें या फिर गुलाबी कमल की. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे बैगनी रंग के कमल के बारे में जो जल पर नहीं बल्कि जमीन पर उगता है. यह देखने में प्लास्टिक जैसा होता है. लेकिन इसकी कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है. तो आईए जानते हैं इस कृष्ण कमल के बारे में….

Krishna Kamal

कृष्ण कमल के पौधे को घर पर भी लगाया जा सकता है. कृष्ण कमल का पौधा अच्छे से ग्रोथ करें तो 3-4 या अधिक से अधिक 5-7 इंच उंचा हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि इसे ऐसी जगह उगाएं जहां बढ़ने की जगह मिले.

Krishna Kamal

कृष्ण कमल का पौधा खरीदने के लिए आप किसी नर्सरी का रुख कर सकते हैं. नर्सरी में अच्छे से किस्म के पौधे मिल जाते हैं. बीज से उगाने की कोशिश न ही करें. यह पौधा पयागीपुर में सुल्तानपुर प्रयागराज हाइवे पर स्थित आकाश पौधशाला से खरीद सकते हैं या फिर सुल्तानपुर के अमहट स्थित नर्सरी में भी खरीद सकते हैं.

mahabharat kaal

इस फूल की बनावट को महाभारत के पात्रों और घटनाओं का प्रतीक माना जाता है. इस फूल को ‘कौरव-पांडव फूल’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी बनावट में 100 नीली पंखुड़ियाँ कौरवों को, पांच हरी पंखुड़ियाँ पांडवों को, और केंद्र में मौजूद भाग भगवान कृष्ण को दर्शाता है.

gamla

अगर आप पौधे को गमला में उगाना चाह रहे हैं तो सही गमले का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. आप मिट्टी के गमले का ही इस्तेमाल करें,क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है.प्लास्टिक के गमले का प्रयोग करने से जड़ें सही से विकसित नहीं हो पाती.

krishna kamal

जब भी आपको कृष्ण कमल का पौधा लगाने के लिए सबसे सबसे पहले मिट्टी में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट को अच्छे से मिक्स कर लेना चाहिए.उसके बाद एक हाथ से पौधे को गमले के बीचों-बीच डाल दें और दूसरे हाथ से पौधे के सभी साइड से खाद वाली मिट्टी डालकर अच्छे से बराबर कर लेना चाहिए.

Krishna Kamal

पर्यावरण विद डॉक्टर कौशलेंद्र Bharat.one से बताते हैं कि कृष्ण कमल का यह फूल प्लास्टिक की तरह दिखता है. इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह लतावर्गीय पौधे में उगता है. बैगनी रंग के और हल्का नीला रंग का दिखने वाला यह फूल देखने में काफी आकर्षक और सुंदर होता है.

krishna kamal

कृष्ण कमल पौधे को किसी भी कीड़े से दूर रखने के लिए कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहना बहुत ज़रूरी होता है. इसके लिए आप केमिकल स्प्रे नहीं बल्कि नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें. इससे पौधे को कोई नुकसान भी नहीं होता है और कीड़े भी दूर हो जाएंगे.

krishna kamal

यह एक ऐसा कमाल है जो पानी में नहीं बल्कि जमीन पर तैयार होता है अन्य कमल जैसे सफेद और गुलाबी वह पानी की कीचड़ जैसे दलदली जालिए क्षेत्र में उगते हैं लेकिन यह कमल आप अपने घर पर और नर्सरी में तैयार कर सकतेहैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पानी नहीं… जीमन पर उगता है ये कमल, कुष्ठ, पीलिया और अस्थमा में लाभकारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-purple-krishna-kamal-a-plant-rich-in-medicinal-properties-local18-9772047.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img