
गुमला. अमूमन अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन अगर पानी पीने के बावजूद अगर आपकी प्यास नहीं बुझती है और आपको बार-बार प्यास लगती है या हाइड्रेशन की कमी महसूस होती है, तो बता दें यह एक सामान्य समस्या नहीं है. यदि पानी के बाद भी लगातार प्यास लगने की समस्या बनी रहती है, तो यह शरीर में किसी गंभीर असंतुलन का संकेत हो सकता है. नियमित अंतराल में प्यास लगना सामान्य बात है, लेकिन यदि यह समस्या बढ़ जाए और पानी पीने के बाद भी आपकी प्यास न बुझे, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जानें आयुर्वेद चिकित्सक से पानी पीने के बावजूद प्यास न बुझने के कारण कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं…
आयुर्वेद चिकित्सक ने क्या बताया
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने Bharat.one को बताया कि पानी हमारे शरीर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्यास लगना एक सामान्य प्रक्रिया है. यदि किसी को प्यास लगता है तो लोग पानी पीते हैं लेकिन पानी पीने के उपरांत भी यदि किसी की प्यास नहीं बुझती है, तो यह व्याधि यानी बीमारी का लक्षण है. यदि किसी को प्यास लगी है और पानी पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझ रही है. इस तरह से प्यास बुझाने के लिए जितना मन उतना पानी पी जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्यास नहीं बुझती है तो यह एक बहुत बड़ी व्याधि का कारण है.
बार-बार प्यास लगना है गंभीर बीमारी का संकेत
यदि इस प्रकार से किसी को होती है तो उसकी अग्नि मंद है और पानी के सेवन से अग्नि और मंद हो जाती है. ऐसे में जल का सेवन नहीं करना चाहिए और ठंडा यानी कि चिल्ड पानी का तो सेवन बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए. जिससे जठराग्नि जो है और मंद हो जाती है.अग्नि को प्रदीप्त करने का प्रयास करना चाहिए, जठरागिनी आपकी प्रदीप्त रहेगी और तब जब आप अपने प्यास की तराश मिटाएंगे यानी कि आवश्यकता के अनुरूप जब आप जल ग्रहण करेंगे तो उससे आपका पाचन अच्छा होगा. जैसे कि आप आहार खाते हैं तो उसका पाचन होता है. उसी प्रकार से शरीर में जल का पाचन होना बहुत जरूरी है. इसके लिए हमें पानी प्रॉपर रूप से घुट घुट कर व आराम से पीएं.
एकदम ठंडा पानी बना देगा आपको रोगी
कभी भी एकदम ठंडा जल नहीं पीना चाहिए. ठंडा जल पीने से लोग सोचते हैं कि तराश हमारी मिटती है. ठंडा पानी से हमारे कंठ को थोड़े देर के लिए संतुष्टि मिलती है, लेकिन वह व्याधि का कारण है. इसे अनदेखा करना छोटी-मोटी बीमारी का नहीं बड़ी बीमारी का कारण हो सकती है. हमें शरीर का जो टेंपरेचर है उसे टेंपरेचर का जल पीना चाहिए. तो ऐसे में पाचन होने में आसानी होगा,और उसका समुचित पाचन होगा. जितनी हमारे शरीर में पानी की आवश्यकता है यानि कि एक सामान्य व्यक्ति को रोजाना लगभग 2 से 3 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा.
जानें कौनसी है बीमारी
पानी पीने के बाद भी आपको बार बार प्यास लगती रहती है. ऐसे में आपको पॉलीडिप्सिया, डायबिटीज इन्सिपिडस, डिहाइड्रेशन आदि बीमारी हो सकती है. जिसमें व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है, और पानी पीने के बावजूद प्यास नहीं बुझती है. इसके कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन हो सकता है. किडनी और हार्मोनल असंतुलन से होती है.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 19:11 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-thirst-is-not-quenched-even-after-drinking-water-then-could-be-symptoms-of-serious-disease-local18-8854878.html







