Last Updated:
Pomegranate Benefits For Health: रोज सुबह एक गिलास अनार का जूस पीने से त्वचा चमकदार बनती है, दिल और पाचन तंत्र मजबूत होता है और इम्युनिटी बढ़ती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो धमनियों को स्वस्थ रखने, खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और रक्तचाप नियंत्रित करने में मदद करता है. एक्सपर्ट से जानिए सही सेवन का तरीका और इसके 6 जबरदस्त फायदे…

Pomegranate Benefits: यदि आपके चेहरे पर बहुत ज़्यादा पिंपल्स हैं तो रोज सुबह एक गिलास अनार का जूस पीना शुरू कर दें. सिर्फ 15 दिनों में ही चेहरा चमकने लगेगा. इसके अलावा अनार का जूस कई और स्वास्थ्य लाभ भी देता है. बस इसे सीमित मात्रा में और सही समय पर पीना चाहिए.

एक्सपर्ट डॉ. रवि आर्या बताते हैं कि रोज सुबह एक गिलास अनार का जूस पीने से हृदय स्वास्थ्य को कई तरह के फायदे होते हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो धमनियों को स्वस्थ रखने, खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और रक्तचाप नियंत्रित करने में मदद करता है.

अनार के जूस में विटामिन C, E और K जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. यह संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है और बीमारियों से बचाव करता है.

रोज सुबह एक गिलास अनार का जूस पीने से सूजन कम हो सकती है क्योंकि इसमें शक्तिशाली सूजन-रोधी गुण होते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को इससे पाचन संबंधी हल्की समस्या हो सकती है, इसलिए सेवन सीमित मात्रा में करें.

अनार का जूस फाइबर से भरपूर होता है, जो आंतों को मजबूत बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है. इससे पाचन तंत्र बेहतर काम करता है और पोषक तत्वों का अवशोषण सही ढंग से होता है.

अनार के जूस में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लोइंग और जवां बनाए रखते हैं. नियमित सेवन से स्किन हेल्दी और दमकती नजर आती है.

अनार का जूस मस्तिष्क के लिए भी लाभकारी है. यह याददाश्त, एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता को बढ़ाता है तथा अल्ज़ाइमर जैसी बीमारियों का जोखिम कम कर सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-6-amazing-and-health-benefits-of-pomegranate-juice-local18-9758425.html