Last Updated:
Gulkand Health Benefits: गुलकंद एक प्राकृतिक आयुर्वेदिक टॉनिक है जो पाचन सुधारता है, खून साफ करता है और त्वचा व दिमाग को स्वस्थ रखता है. यह तनाव, थकान, एसिडिटी और कब्ज में राहत देता है. महिलाओं के लिए खास फायदेमंद गुलकंद शरीर की गर्मी शांत करता है, हालांकि मधुमेह रोगियों को इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.

गुलकंद सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह पाचन को सुधारता है, कब्ज और एसिडिटी में राहत देता है, खून साफ करता है और त्वचा व दिमाग के लिए लाभकारी है. साथ ही यह थकान और सुस्ती को कम करता है, जिससे यह एक प्राकृतिक टॉनिक के रूप में काम करता है. हालांकि, मधुमेह रोगियों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए.

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. रवि आर्या के अनुसार, गुलकंद पाचन में सुधार करता है क्योंकि यह पेट को ठंडक पहुंचाता है. यह एसिडिटी और सूजन को कम करता है तथा कब्ज से राहत देता है. इसके हल्के रेचक गुण पाचन रस को उत्तेजित करते हैं. गुलकंद को सुबह खाली पेट 1-2 चम्मच गुनगुने दूध या पानी के साथ, या भोजन के बाद लेने से पाचन क्रिया बेहतर होती है.

गुलकंद शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होता है. यह लिवर को डिटॉक्सिफाई करता है और अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है. इससे त्वचा साफ होती है और मुंहासों जैसी समस्याएं घटती हैं. बेहतर पाचन और रक्त परिसंचरण के कारण रक्त शोधन प्रक्रिया को मजबूती मिलती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

गुलकंद मानसिक शांति के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय है. क्योंकि, यह मस्तिष्क को शांत करता है, तनाव और चिंता को कम करता है तथा ऊर्जा बढ़ाता है. शरीर को ठंडक पहुंचाकर और कोर्टिसोल स्तर को नियंत्रित करके यह गहरी नींद और बेहतर फोकस में मदद करता है.

गुलकंद की तासीर ठंडी होती है, जो आंखों की जलन, लालिमा और सूखेपन को कम करती है. ज्यादा स्क्रीन टाइम के कारण होने वाली आंखों की थकान में यह विशेष रूप से फायदेमंद है. नियमित सेवन से दृष्टि में सुधार हो सकता है और आंखों को ठंडक व सुकून मिलता है.

महिलाओं के लिए गुलकंद (गुलाब की पंखुड़ियों का मुरब्बा) पीरियड्स के दर्द, मूड स्विंग, हार्मोनल असंतुलन, त्वचा संबंधी समस्याओं, कब्ज और शरीर की गर्मी को शांत करने में मददगार है. इसके कूलिंग, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर गुण महिलाओं की सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं.

गुलकंद (गुलाब की पंखुड़ियों और चीनी या शहद से बना) एक प्राकृतिक आयुर्वेदिक उपाय है, जो ब्लड प्यूरीफायर की तरह काम करता है. यह शरीर से विषाक्त तत्वों को निकालने, लिवर को साफ करने और त्वचा के दाग-धब्बे व मुंहासे कम करने में मदद करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-rose-gulkand-health-benefits-and-side-effects-in-hindi-local18-9967252.html







