Last Updated:
Ayurvedic Upay for Cough: सूखी और बलगम वाली खांसी दोनों के पीछे अलग-अलग वजह होती है. बलगम वाली खांसी की मुख्य वजह है वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरिया, प्रदूषण और मौसम में बदलाव. जब हमारे फेफड़ों में बलगम बनता है, तो …और पढ़ें
खांसी क्यों होती है?
सूखी और बलगम वाली खांसी दोनों के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं. बलगम वाली खांसी का मुख्य कारण है वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरिया, मौसम में बदलाव और प्रदूषण. जब हमारे फेफड़ों में बलगम बनता है, तो शरीर उसे बाहर निकालने के लिए खांसता है. यह शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा प्रणाली है ताकि वायुमार्ग साफ रहे और सांस लेने में परेशानी न हो. सूखी खांसी अक्सर गले में खराश, धूल-मिट्टी, प्रदूषण या वायरल बुखार के बाद होती है. इसमें बलगम नहीं निकलता लेकिन लगातार खांसने से गले में दर्द और नींद में खलल जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
डॉ अनिल पटेल के अनुसार, यदि खांसी लंबे समय से है और दवाइयां लेने के बाद भी फायदा नहीं हो रहा, तो इस सरल आयुर्वेदिक नुस्खे को अपनाना चाहिए. इसके लिए जो सामग्री चाहिए, वह लगभग हर घर में मौजूद होती है.
सामग्री
एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर
एक चौथाई चम्मच अजवाइन
एक चौथाई चम्मच काला नमक
चार चम्मच अदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
चार से पांच छोटी इलायची के दाने
पांच चम्मच गुड़
सेवन का तरीका
सुबह और शाम आधा-आधा चम्मच इस मिश्रण का सेवन करें. सेवन करते समय इसे गुनगुने पानी या सामान्य पानी के साथ लिया जा सकता है. लगातार 7 दिन तक लेने पर खांसी में काफी राहत मिल जाएगी. पूरी तरह से खांसी खत्म करने के लिए 21 दिन तक सेवन करने की सलाह दी जाती है.
यह नुस्खा न केवल खांसी को जड़ से खत्म करता है बल्कि फेफड़ों को भी साफ करता है. काली मिर्च और अदरक बलगम को पिघलाते हैं, अजवाइन गले को साफ करती है, इलायची गले की खराश दूर करती है जबकि गुड़ शरीर को ऊर्जा देता है और स्वाद में मिठास भी लाता है.
इम्युनिटी भी होगी मजबूत
इस नुस्खे का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को भी मजबूत करता है. जब इम्युनिटी बढ़ेगी, तो वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण जल्दी पकड़ नहीं पाएंगे. यानी न सिर्फ खांसी से राहत मिलेगी बल्कि भविष्य में बार-बार खांसी-जुकाम होने की समस्या भी कम हो जाएगी.
बारिश के मौसम में खांसी होना आम
बारिश के मौसम में खांसी होना आम है लेकिन यह समस्या अगर लंबे समय तक बनी रहे, तो शरीर को कमजोर कर सकती है. ऐसे में आयुर्वेद का यह सरल और कारगर नुस्खा अपनाकर लोग बिना किसी साइड इफेक्ट के आराम पा सकते हैं. 7 से 21 दिन तक नियमित सेवन करने पर पुरानी खांसी भी जड़ से खत्म हो जाती है. डॉ अनिल पटेल का कहना है कि यह नुस्खा पूरी तरह सुरक्षित है और हर उम्र के लोग इसे अपना सकते हैं. यदि आप भी सूखी या बलगम वाली खांसी से परेशान हैं, तो यह घरेलू आयुर्वेदिक उपाय आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayurvedic-nuskha-or-upay-for-cough-problem-surely-gets-relief-local18-9585077.html