Last Updated:
Vidhara Benefits: यह जंगली जड़ी-बूटी है लेकिन यह पुरुषों के लिए खास टॉनिक है जो कई तरह से फायदा पहुंचाता है. इससे मर्दों में कई कमजोरियों का इलाज किया जा सकता है.
पुरुषों के लिए औषधि.
Vidhara Benefits: कुछ जंगली जड़ी-बूटी बेजोड़ होते हैं. विधारा ऐसी ही है. विधारा पुरुषों के लिए टॉनिक से कम नहीं है. इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. कुछ जगहों पर इसे अधोगुडा भी कहा जाता है.असम में विधारा की मेडिसीनल यूज के लिए खेती भी की जाती है. हालांकि इसे पहचानना आसान नहीं है. इसलिए एक्सपर्ट ही बता सकते हैं कि जंगली जड़ी-बूटियों में कौन सी विधारा है. खास बात यह है कि विधारा की जड़, पत्तियां सब में औषधीय गुण होते हैं. पुरुषों के लिए यह टॉनिक तो है ही, महिलाओं के लिए भी यह कम फायदेमंद नहीं है.
औषधीय गुणों का भंडार
एशियन जर्नल ऑफ फर्मास्युटिकल एंड हेल्थ साइंस ने रिसर्च के हवाले से बताया कि विधारा में इतने तरह के कंपाउड होते हैं कि यह भविष्य में कई दवाइयों का महत्वपूर्ण रॉ मैटेरियल हो सकता है. इसमें दावा किया गया है कि विधारा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी, एनालजेसिक, हेपाटोप्रोटेक्टिव और एफ्रोडिसिएक गुण पाया जाता है. विधारा के इसी गुण के कारण इससे डायबिटीज, जोड़ों का दर्द, अल्सर, महिलाओं में गोनोरिया, स्किन डिजीज, अर्थराइटिस आदि बीमारियों को ठीक किया जा सकता है.
नसों में लाता है जान
विधारा शरीर की लुंज-पुंज नसों में जान ला सकता है. अध्ययन में पाया गया है कि विधारा में स्टेरॉल ग्लाइकोसाइड और एसेंशियल ऑयल भी पाया जाता है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को सक्रिय करता है. इससे शरीर की नसें स्मूथ होती है उसे रिलेक्स मिलता है जिससे शरीर के अंग-अग की नसों का पोर-पोर खुल जाता है. जब नसें सही हो तो मूड सही रहता है और शरीर में संदेशों का आदान-प्रदान ठीक होता है. इस कारण शरीर में ताकत और स्टेमिना आती है. आयुर्वेद के मुताबिक विधारा के सेवन से दिमाग को भी तेज किया जा सकता है. विधारा की जड़ों में खास गुण पाया जाता है जो याददाश्त वाले हिस्से को सक्रिय करता है.
पुरुषों के लिए टॉनिक
विधारा के सेवन से पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन बढ़ता है. इससे स्पर्म काउंट में वृद्धि होती है. चूंकि विधारा के कारण नर्वस सिस्टम स्मूद होता है इसलिए यह पुरुषों में स्टेमिना को भी बढ़ा देता है. विधारा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होता है जो डायबिटीज और हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करता है. विधारा इम्यूनिटी बूस्टर भी है. विधारा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जो सूजन संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करता है. विधारा के सेवन से कई तरह के दर्द से राहत मिलती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-herbal-plant-vidhara-tonic-for-male-health-improve-nerve-function-boost-man-stamina-9161386.html







