दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पेट से जुड़ी परेशानियां आम हो चुकी हैं. गैस, अपच, थकान, कमजोरी और लिवर इंफेक्शन जैसी दिक्कतें हर उम्र के लोगों में देखी जा रही हैं. इसी समस्या का हल ढूंढते हुए दिल्ली की कंपनी YR हर्बल दवा खाने ने सफ़ूफ़-ए-सुकून नाम का हर्बल पाउडर तैयार किया है. पारंपरिक जड़ी-बूटियों से बना यह मिश्रण पेट की तकलीफों के साथ-साथ शरीर की थकान और कमजोरी पर भी असरदार बताया जा रहा है. सफ़ूफ-ए-सुकून. कंपनी के डॉक्टर फैसल रहमान खान के अनुसार, यह पाउडर पेट की कई सामान्य बीमारियों जैसे पेट दर्द, गैस, अपच, थकान, कमजोरी और लिवर इंफेक्शन जैसी समस्याओं पर राहत पहुंचाने में मदद करता है.
क्या है सफ़ूफ-ए-सुकून
डॉक्टर फैसल बताते हैं कि आजकल की नई पीढ़ी को इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS), लिवर इंफेक्शन और यूरिन इंफेक्शन जैसी दिक्कतें तेजी से घेर रही हैं. ऐसे में यह पाउडर शरीर को अंदर से संतुलित करने में सहायक हो सकता है. इसमें नीम, सौंफ, काला नमक, काली मिर्च, हींग, जीरा और आंवला जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां शामिल हैं. ये सारी चीजें हमारे शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करते हैं और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं.
किन बीमारियों में है फायदेमंद
यह पाउडर पेट की कई सामान्य बीमारियों जैसे पेट दर्द, गैस, अपच, थकान, कमजोरी और लिवर इंफेक्शन जैसी समस्याओं पर राहत पहुंचाने में मदद करता है. इस दवा की खुराक 2-3 ग्राम बताई गई है, जो डॉक्टर की सलाह से ली जानी चाहिए. डॉक्टर फैसल का कहना है कि अगर इस पाउडर को खाने से पहले और बाद में लिया जा सकता है. वहीं अलग-अलग समय पर इस दवा को लेने इसके पायदे भी अलग होंगे.
इसमें क्या-क्या है खास
इस पाउडर में कई ऐसी जानी-मानी जड़ी-बूटियां शामिल की गई हैं जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं. इसमें नीम है, जो शरीर को डिटॉक्स करने और इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है. सौंफ पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है, जबकि काला नमक और काली मिर्च गैस और अपच की समस्या से राहत दिलाते हैं. इसमें मौजूद हींग और जीरा पेट के दर्द और सूजन को कम करने में असरदार हैं.
कैसे और कब लें
पाउडर को 2-3 ग्राम मात्रा में डॉक्टर की सलाह के अनुसार लिया जा सकता है. खाने से पहले लेने पर यह भूख बढ़ाने में मदद करता है और खाने के बाद लेने पर यह भारीपन, गैस और अपच जैसी दिक्कतों को दूर करता है. डॉक्टर फैसल का कहना है कि इसका असर 2-3 मिनट में महसूस किया जा सकता है.
किसने किया तैयार
यह फर्मूला डॉक्टर रहीमुद्दीन RML हॉस्पिटल दिल्ली की देखरेख में तैयार किया गया है. इस कंपनी के डॉक्टर फैसल रहमान खान ने बताया कि इस दवा को लोगों की रोजमर्रा की पेट संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-a-delhi-based-company-has-developed-the-herbal-formula-safoof-e-sukoon-a-natural-solution-to-many-stomach-problems-local18-9798132.html

 
                                    
