Monday, November 10, 2025
27 C
Surat

पैरों में दिखे यह चीज तो समझिए हार्ट अटैक है नजदीक, इस वार्निंग साइन को न करें नजरअंदाज, तुरंत जाएं डॉक्टर के पास


Warning Sign of Heart Attack: हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हमें इससे पहले के संकेतों का पता नहीं चलता. जब तक हार्ट अटैक नहीं आता तब तक शरीर में कोई परेशानी नहीं उभरती जिससे यह पात चले कि हार्ट अटैक आने वाला है. लेकिन ब्रिटेन के एक डॉक्टर ने कहा है कि पैरों में दिख रहे कुछ चिन्ह से यह संकेत उभरता है कि आपको हार्ट अटैक होने वाला है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरड्रग टीम के डॉ. बाबेक अशरफी ने बताया कि यदि आप अपने पैरों में बहुत ज्यादा चमक, बहुत ज्यादा चिकना और बालों के गायब होने को नोटिस किया है तो इसका मतलब है कि यह निकट भविष्य में हार्ट अटैक या स्ट्रोक का संकेत है.

ब्लड सर्कुलेशन कमजोर
डॉ. बाबेक अशरफी ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब ब्लड सर्कुलेशन कमजोर होने लगता है तब खून की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल चिपकने लगता है. इस कारण यह खून को ब्लड वैसल्स में सही से बहने नहीं देता. इससे ब्लड वैसल्स स्किन से उभरने लगती है और वहां बाल गायब होने लगते हैं. इस कंडीशन में पैर इस तरह चिकने दिखते हैं जैसे कि आपने कोई मॉइश्चराइजर क्रीम लगाई हो. हालांकि यह कंडीशन लाइफ थ्रेटनिंग नहीं है लेकिन यह भविष्य में कभी भी हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण बन सकता है.

ऑक्सीजन पहुंचने में देरी
डॉ. अशरफी ने कहा कि जब सर्कुलेशन कमजोर होता है तो स्किन सेल्स तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों का पहुंचना कम हो जाता है. इससे स्किन बहुत ही ज्यादा स्मूथ, टाइट और ग्लॉसी दिखने लगता है. स्किन बहुत ज्यादा पतली हो जाती है. इसका असर पैरों पर सबसे ज्यादा होता है क्योंकि पैर सबसे निचला हिस्सा है जहां सबसे लास्ट में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचता है. हालांकि कुछ हेल्थ कंडीशन में भी पैरों की स्किन इतनी स्मूथ दिखने लगती है. जब किसी को डायबिटीज होता है या ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा दिखता है तो भी ऐसा हो सकता है लेकिन इन दोनों कारणों में हार्ट अटैक का खतरा है. इसलिए चाहे किसी भी वजह से हो अगर पैरों में स्किन अचानक स्मूथ और पतली दिखने लगे और यह चमक रही हो तो इसका मतलब है कि ब्लड सर्कुलेशन बहुत खराब हो गया और यह आगे जाकर हार्ट अटैक की ओर जा सकता है.

अन्य कारणों से भी ऐसा हो सकता
कभी-कभी पैरों की स्किन में ज्यादा मॉइश्चर हो जाता है तब भी स्किन चमकीला दिख सकती है लेकिन तो भी एक बार डॉक्टर से अवश्य दिखाएं ताकि पता चले कि आखिर किस वजह से ऐसा हो रहा है. ब्रिटिश हेल्थ सर्विस के सर्जन डॉक्टर करण राज भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि पैरों में चमकीलापन और स्मूथनेस हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब प्लैक आर्टरीज में जमा होने लगता है तो ब्लड वैसल्स को पतला कर देता है इससे शरीर के निचले हिस्से में खून और ऑक्सीजन कम पहुंचता है. इससे स्किन टाइट हो जाता है

इसे भी पढ़ें-रात में बिस्तर पर जाने से पहले सिर्फ इस 1 पत्ते को खा लीजिए, बंद पेट के खुल जाएंगे सारे द्वार, सदगुरु ने बताए इसके चमत्कारी फायदे

इसे भी पढ़ें-बुढ़ापे तक चुस्त-दुरुस्त रहना है तो जवानी से 9 हेल्दी सूत्रों को अपना लें, बीमारियों से बचे रहेंगे और फुर्ति से भरे रहेंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-shiny-hairless-smooth-skin-in-legs-mean-heart-attack-is-about-to-strike-do-not-ignore-this-warning-sign-of-stroke-8864731.html

Hot this week

Topics

Bharatpur Winter Special Sweet Til ki Barfi Trending in Markets

Last Updated:November 10, 2025, 09:52 ISTWinter Special Sweet:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img