Tuesday, November 11, 2025
20.4 C
Surat

प्रेग्नेंसी में सुबह पैदल चलने को क्यों कहते हैं डॉक्टर? सेहत के लिए यह कितना फायदेमंद, एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई


Morning Walk During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में सुबह पैदल चलने को क्यों कहते हैं डॉक्टर? सेहत और मॉर्निंग वॉकिंग का संबंध क्या है? ये सवाल आपका भी हो सकता है. तो आपको बता दें कि, प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए सपने साकार होने जैसा एहसास होता है. इसलिए गर्भावस्था के दौरान खुद का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. इस समय जितना आप खुद का ख्याल रखेंगे, बच्चा उतना ही हेल्दी रहेगा. क्योंकि, यही वो समय होता है जब शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से बदलाव होता है. इस दौरान डॉक्टर प्रेग्नेंट महिला को कई एहतियात बरतने की सलाह देते हैं. इसमें सुबह पैदल करने भी एक है.

एक्सपर्ट की मानें तो, प्रेग्नेंसी की चुनौतियों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका सुबह के समय ‘पैदल चलना’ है. ये एक्सरसाइज मां और बच्चे दोनों के लिए लाभदायक हो सकता है. आइए नोएडा की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट मीरा पाठक से जानते हैं गर्भावस्था के दौरान सुबह पैदल चलने के फायदे.

गर्भावस्था के दौरान सुबह पैदल चलने के फायदे

वजन कंट्रोल रहेगा: गर्भावस्था के दौरान वजन बढ़ना सामान्य सी बात है, क्योंकि जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है शरीर प्रसव के लिए तैयार होता जाता है. दरअसल, अधिक वजन बढ़ने से जेस्टेशनल डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है. इसीलिए गर्भावस्था के दौरान बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए पैदल चलना एक सुरक्षित तरीका है.

हार्ट हेल्दी रहेगा: गर्भावस्था के दौरान हृदय प्रणाली पर अधिक दबाव पड़ता है. बता दें कि, हार्ट विकसित हो रहे भ्रूण को रक्त पंप करने के लिए अधिक मेहनत करता है. इसलिए गर्भावस्था के दौरान हृदय संबंधी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पैदल चलना एक बेहतर ऑप्शन है. इससे हार्ट को मजबूती और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है.

तनाव से मुक्ति: प्रेग्नेंसी के दौरान तनाव को दूर के लिए नियमित सुबह टहलने की आदत डालें. क्योंकि चिंता को कम करने का यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है. बता दें कि पैदल चलने से एंडोर्फिन रिलीज होता है, जिसे ‘फील-गुड’ हार्मोन भी कहा जाता है. ये हार्मोन मूड में सुधार कर तनाव को कम करने का काम करता है.

अच्छी नींद दिलाए: प्रेग्नेंसी में अच्छी नींद न आना सामान्य सी बात है. इसकी एक वजह गर्भ में पल रहे बच्चा का मूवमेंट करना भी हो सकती है. यदि आप सुबह पैदल चलेंगी तो नींद की गुणवत्ता में सुधार होगा. बता दें कि, नियमित व्यायाम शरीर की सर्कैडियन रिदम को रेगुलेट करने में मदद करता है, जिससे नींद अच्छी आएगी.

प्रसव में होगी आसानी: गर्भावस्था के दौरान पैदल चलना शरीर को प्रसव के लिए तैयार करने में भी मददगार हो सकता है. यह पैल्विक मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद कर सकता है, जिससे प्रसव के दौरान पुश करना आसान हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/women-special-5-amazing-health-benefits-of-morning-walk-during-pregnancy-noida-gynecologist-explains-ws-kln-9747196.html

Hot this week

मंगलवार को ऐसे करें हनुमान जी की आरती, ये वाली मिठाई जरूर चढ़ाएं, हमेशा बना रहेगा आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=gmXzGgyZoII मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के...

Aaj ka Rashifal 12 November 2025 Todays Horoscope । 12 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Topics

Aaj ka Rashifal 12 November 2025 Todays Horoscope । 12 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img