जमशेदपुर. शादियों का सीजन चल रहा है. आए दिन पार्टियां हो रही हैं. ऐसे में खासकर दुल्हन और उसकी सहेलियां अपनी सुंदरता को लेकर काफी सजग रहती हैं. उनके लिए चेहरे की देखभाल और चमक बनाए रखना जरूरी हो जाता है. लेकिन कई बार किसी बड़े फंक्शन के एक-दो दिन पहले अचानक पिंपल्स आ जाते हैं, जिससे चेहरे की सुंदरता पर असर पड़ता है.
इस समस्या को लेकर Bharat.one ने झारखंड के जमशेदपुर की ब्यूटीशियन पुतुल सिंह से बात की. बीते 13 वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही पुतुल सिंह ने बताया कि पिंपल्स होने पर घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ उपायों का गंभीरता से पालन करना होगा. खास बात ये कि इसमें कोई बड़ा खर्च भी नहीं है.
पिंपल्स को ठीक करने के आसान उपाय
1. चेहरे को ठंडे पानी से धोएं: सबसे पहले, अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें. यह चेहरे की सूजन को कम करने में मदद करता है और ताजगी लाता है.
2. नीम के पत्तों का पेस्ट लगाएं: कुछ ताजे नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे पिंपल्स पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें. नीम एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो पिंपल्स के बैक्टीरिया को खत्म करता है.
3. नारियल पानी का उपयोग करें: पेस्ट धोने के बाद, नारियल पानी को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं. यह त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेटेड और चमकदार बनाता है.
ध्यान रखने वाली बातें
1. चेहरे पर बार-बार हाथ न लगाएं, क्योंकि इससे बैक्टीरिया फैल सकते हैं.
2. जंक फूड से परहेज करें और अधिक पानी पिएं.
3. फेस क्रीम और मेकअप का सही चुनाव करें.
डाइट पर ध्यान दें: पुतुल सिंह ने यह भी कहा कि अगर पिंपल्स जल्दी ठीक न हों तो प्राकृतिक नुस्खों के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी ध्यान दें. फल, सब्जियां और पर्याप्त पानी पिंपल्स से बचाव में मदद करते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-face-treatment-tips-pimples-appear-two-days-before-function-3-easy-ways-get-instant-relief-local18-8865675.html







