Last Updated:
Chhatarpur News: वैद्य राम लखन सैनी ने Bharat.one से कहा कि बच्चों की सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए लहसुन सबसे रामबाण इलाज होता है. छतरपुर जिले में दशकों से एक ऐसा देसी नुस्खा अपनाया जा रहा है, जिससे बच्चों का सर्दी-जुकाम बिल्कुल ठीक हो जाता है.
छतरपुर. इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है और ऐसे मौसम में छोटे बच्चों को सर्दी जल्दी पकड़ लेती है लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में छोटे बच्चों की सर्दी भगाने के लिए एक ऐसा भी घरेलू नुस्खा अपनाया जाता है, जिससे बच्चों की सर्दी मिनटों में छूमंतर हो जाती है. वैद्य राम लखन सैनी Bharat.one से बातचीत में कहते हैं कि इस समय सर्दी का मौसम तेजी से बढ़ रहा है. तापमान में गिरावट हो रही है, जिसका सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों पर मंडराता है. इस मौसम में पांच साल तक के बच्चों को सबसे ज्यादा सर्दी पकड़ती है.
बच्चों को पहनाते हैं लहसुन की माला
वह आगे बताते हैं कि जिन छोटे बच्चों को सर्दी जकड़ लेती है, ऐसे बच्चों के गले में लहसुन की माला पहना दी जाती है. माला बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को निकाल लेना है. इन कलियों में छेद कर लेना है. इसके बाद इनमें धागा डाल लेना है. लहसुन की 10 से 12 कलियों में धागा डालकर माला बना सकते हैं.
मिनटों में मिलता है आराम
उन्होंने कहा कि लहसुन की माला तैयार होने के बाद इसे सर्दी से पीड़ित बच्चों को पहना दीजिए. लहसुन की कलियां जैसे-जैसे सूखेंगी, वैसे ही उस बच्चे का सर्दी-जुकाम कम होता जाएगा. लहसुन की माला पहनाने के कुछ ही मिनटों बाद आराम मिलना शुरू हो जाता है.
पांच साल तक के बच्चों के लिए रामबाण इलाज
वैद्य राम लखन सैनी बताते हैं कि एक दिन के बच्चे से लेकर पांच साल तक के बच्चों के लिए लहसुन की माला का यह उपाय रामबाण इलाज है. दरअसल छोटे बच्चे सीधे लहसुन का सेवन नहीं कर सकते हैं, इसलिए ऐसे बच्चों को माला पहना दी जाती है, जिससे उनकी यह मौसमी बीमारियां ठीक हो जाती हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-garlic-garland-is-a-panacea-for-children-cough-and-cold-diseases-local18-9868059.html







