Friday, October 3, 2025
29 C
Surat

बच्चों को इस वजह से हो रही है वायरल खांसी, मुरादाबाद के डॉक्टर ने बताया बचने का तरीका



मुरादाबाद: लोग प्रतिदिन किसी न किसी तरह के फास्ट फूड का सेवन करते हैं. कई लोग तो बचे हुए फास्ट फूड को फ्रिज में रख देते हैं औऱ फिर अगले दिन उसी को खा लेते हैं. लोगों को ये नहीं पता होता कि पहले तो यह फास्ट फूड ही बीमारी की जड़ है और दूसरा उसे फ्रिज में रखकर लोग और नुकसानदायक बना देते हैं. फास्ट फूड खाने वालों के बारे में मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों का कहना है कि पिज्जा, बर्गर और मोमोज जैसे फास्ट फूड ज्यादा खाने वाले बच्चे संक्रमण की चपेट में जल्दी ही आ जाते हैं. इससे बच्चों में खांसी सहित अन्य दिक्कतें हो रही हैं.

जिला चिकित्सालय में फास्ट फूड के सेवन से होने वाली बीमारियों के काफी मरीज पहुंच रहे हैं. इन दिनों तमाम माता-पिता खांसी से पीड़ित अपने बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. बच्चों में लगातार खांसी की शिकायत पर डॉक्टर दवा लिखने के साथ उन्हें मोमोज-बर्गर से दूर रहने की भी सलाह दे रहे हैं.

बच्चों को हमेशा दें गर्म और ताजा खाना
चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में हवा में वायरस फैलने के चलते बड़ी संख्या में बच्चे वायरल खांसी से पीड़ित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिज्जा, बर्गर और मोमोज जैसे फास्ट फूड ज्यादा खाने वाले बच्चे वायरल संक्रमण की चपेट में जल्दी ही आ जा रहे हैं. इससे वायरल खांसी उन्हें ज्यादा लंबे समय तक अपनी गिरफ्त में ले रही है. चिकित्सकों ने वायरल खांसी से पीड़ित बच्चों के साथ ही जो बच्चे अभी इसकी चपेट में नहीं आए हैं उन्हें भी इससे बचाए रखने की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि खासतौर से बच्चों को गर्म और ताजा भोजन ही खिलाएं.

फ्रिज में रखा फास्ट फूड से जल्द होगा संक्रमण
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीर सिंह ने बताया कि जो सीजन इस समय चल रहा है इस समय बच्चे ज्यादातर वायरल खांसी के शिकार हो रहे हैं. इस समय खांसी का प्रकोप बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस वायरल खांसी के मामले के पीछे खान-पीन निर्भर करता है. आजकल देखने को मिल रहा है कि बच्चे फास्ट फूड की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जो बच्चों को जल्द ही संक्रमण की चपेट में ले लेता है.

बचाने के लिए करें ये उपाय
उन्होंने कहा, “फ्रिज में रखा फास्ट फूड जल्द ही बच्चों को संक्रमण की चपेट में ले लेता है इसलिए बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखें. जिला अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं जिसमें 90 प्रतिशत खांसी के बच्चे हैं. मैं सभी अभिभावकों से यह अपील करूंगा कि बाजार में जितने भी जंक फूड फास्ट फूड या पैकेट फूड आदि चीज नई-नई मार्केट में आए हैं उनके सेवन से दूर रहें. बच्चों को ताजा फल, हरी सब्जियां और प्रोटीन युक्त जो दालों का सेवन कराएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fast-food-burgers-momos-causing-viral-cough-in-kids-moradabad-doctor-advice-to-prevent-it-local18-8890215.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img