Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

बड़ा ही दमदार है यह साधारण सा पेड़, आंतों के सूजन से लेकर मोटापा को कर देता छूमंतर, और भी हैं कई फायदे



आदित्य कृष्ण/ अमेठी -हमारे आसपास कई ऐसे पेड़ पौधे होते हैं, जिनका  हम उपयोग ही नहीं जानते, लेकिन यह पेड़ पौधे हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. सेहत को स्वस्थ रखने में ऐसे पौधे औषधि होते हैं. इनका प्रयोग हम किसी न  किसी बीमारी में कर सकते हैं और अपनी सेहत को स्वस्थ रख सकते हैं. एक्सपर्ट  ने ऐसे ही एक औषधीय पौधे का उपयोग बताया है, जो हमारे आसपास पाया जाने वाला एक सामान्य कटीला पौधा है. यह पौधा कई बीमारियों में रामबाण का काम करता है.

हम बात कर रहे हैं हमारे आसपास पाए जाने वाले बबूल के पेड़ की. बबूल  का पेड़ और उसकी छाल सेहत के लिए काफी उपयोगी है. यह कई बीमारियों में फायदेमंद औषधि के रूप में काम करती है. हमें इसका उपयोग कर सेहत को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.

एक्सपर्ट डॉक्टर मनोज तिवारी Bharat.one से  बताते हैं कि कई समस्याओं को खत्म करने के लिए बबूल  का पेड़ औषधि के रूप में कारगर है. इसका आवश्यकता अनुसार हम उपयोग कर सकते हैं और सेहत को बेहतर रख सकते हैं.

मुंह के छालों के लिए फायदेमंद– अक्सर गलत खानपान के कारण हमारे मुंह में छाले पड़ जाते हैं या फिर मुंह में सड़न  हो जाती है, तो ऐसे में बबूल की छाल का पेस्ट इस समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर औषधि के रूप में काम करता है.

मोटापे को कम करने में सहायक- यह पेड़ और इसकी छाल मोटापे को कम करने में भी सहायक औषधि के रूप में काम करती है. यदि कोई भी व्यक्ति मोटापा से परेशान है. चाहे महिला हो या पुरुष.  इसकी छाल को उबाल कर पीने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

आंत में सूजन को करता है दूर-बबूल का पेड़ और उसकी छाल आंत में सूजन को दूर करता है आंत  के जख्मों को भर देता है इसके साथ ही हेयर फॉल की समस्या को भी जड़ से खत्म कर देता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-babool-plant-health-benefits-acacia-tree-is-beneficial-for-curing-many-diseases-local18-8913998.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img