Last Updated:
चक्रवात मोंथा की एंट्री से देश के कई इलाकों में बारिश और हवाएं तेज हो गई हैं. बदलते इस मौसम में बीमारियों का खतरा लागतार बढ़ रहा है. जानिए इंटर्नल मेडिसिन के विशेषज्ञ, डॉ. अर्पित जैन से कि ये बदलवा सीधे तौर पर इम्यूनिटी को कैसे प्रभावित करते हैं.
अक्सर दिवाली के साथ ही हल्की-हल्की ठंड आनी शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार दिवाली पर पंखे भी चल रहे थे और कुछ जगह तो AC भी. पर बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के चलते पूरे देश में अचानक बारिश और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम में आई ये ठंडक खुश भले ही कर रही हो, लेकिन ये भी सच है कि यही बदलता मौसम बीमारियों का सबसे बड़ा खतरा भी लाता है. मौसम में आई नमी और प्रदूषण लगातार कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनता है क्योंकि ये सीधे तौर पर इम्यूनिटी को प्रभावित करता है.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-does-your-immunity-weaken-as-the-weather-changes-internal-medicine-doctor-explains-how-to-keep-yourself-safe-qdps-ws-l-9787000.html








