Tuesday, December 16, 2025
21 C
Surat

बाजार की मिठाइयां भूल जाएंगे! घर पर बनाएं ये हेल्दी मूंगफली बर्फी, सर्दियों में शरीर को देगी गर्माहट और एनर्जी – Uttarakhand News


Last Updated:

Healthy Sweet for Winter: सर्दियों में शरीर को अक्सर सुस्ती और एनर्जी की कमी महसूस होती है. ऐसे में हम आपको एक खास मिठाई की रेसिपी बताएंगे जो सर्दियों में आपके शरीर को तुरंत ऊर्जा देने के साथ-साथ आपको फिट और ताकतवर बनाएगी. ठंड के मौसम में शरीर जल्दी थकता है. ऐसे में यह हेल्दी मिठाई बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है. यह टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है और घर पर आसानी से बनाई जा सकती है.

Reliable source of energy in winter

सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने के साथ ही शरीर की ऊर्जा खपत बढ़ जाती है, जिससे थकान, सुस्ती और कमजोरी महसूस होना आम बात है. ऐसे समय में मूंगफली और तिल की बर्फी शरीर को तुरंत ऊर्जा देने का काम करती है. मूंगफली में मौजूद प्रोटीन और हेल्दी फैट लंबे समय तक ताकत बनाए रखते हैं, जबकि तिल शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है. यह बर्फी खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में मेहनत करने वाले लोगों, छात्रों और बुजुर्गों के लिए फायदेमंद मानी जाती है.

Nutritional Value of Peanuts and Sesame

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल ने Bharat.one को बताया कि मूंगफली को पौष्टिक तत्वों का खजाना कहा जाता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. वहीं तिल कैल्शियम, आयरन, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. सर्दियों में तिल की गर्म तासीर जोड़ों के दर्द और ठंड से होने वाली अकड़न में राहत देती है. इन दोनों का मेल बर्फी को स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि एक संपूर्ण पौष्टिक आहार बनाता है.

Additional benefits of jaggery burfi

अगर इस बर्फी को चीनी की जगह गुड़ से बनाया जाए तो इसके स्वास्थ्य लाभ और भी बढ़ जाते हैं. गुड़ आयरन का अच्छा स्रोत होता है, जो खून की कमी दूर करने में सहायक है. इसके अलावा गुड़ पाचन को दुरुस्त रखता है और सर्दियों में सर्दी-जुकाम से बचाव में भी मदद करता है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गुड़ वाली मूंगफली-तिल बर्फी को ताकत बढ़ाने वाला देसी टॉनिक माना जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

Ideal sweet for children and the elderly

मूंगफली और तिल की बर्फी हर उम्र के लोगों को पसंद आती है. बच्चों के लिए यह एक हेल्दी स्नैक का काम करती है, जो पढ़ाई और खेलकूद के दौरान ऊर्जा देती है. वहीं बुजुर्गों के लिए यह कैल्शियम और आयरन की पूर्ति करती है, जिससे हड्डियां मजबूत रहती हैं. बाजार की मिलावटी मिठाइयों की तुलना में यह बर्फी ज्यादा सेफ और हेल्दी विकल्प मानी जाती है.

Easy-to-make recipes at home

इस पारंपरिक बर्फी को घर पर बनाना बेहद सरल है. सबसे पहले मूंगफली और तिल को अलग-अलग हल्का भून लिया जाता है. इसके बाद मूंगफली के छिलके उतारकर दोनों को दरदरा पीस लिया जाता है. एक कड़ाही में गुड़ या चीनी की एक तार की चाशनी बनाकर उसमें पिसा हुआ मिक्स मिलाया जाता है. ऊपर से घी और इलायची डालकर अच्छे से मिलाया जाता है, जिससे खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं.

Sweets with pahadi flavour and tradition

उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में इस तरह की देसी मिठाइयों का खास महत्व होता है. मूंगफली और तिल की बर्फी को त्योहारों, मेलों और पारिवारिक आयोजनों में बनाया जाता है. यह मिठाई सिर्फ खाने की चीज नहीं, बल्कि पहाड़ की परंपरा और सादगी को भी दर्शाती है. बागेश्वर जैसे ठंडे इलाकों में यह बर्फी आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

Perfect winter snack with tea

सुबह या शाम की चाय के साथ मूंगफली-तिल की बर्फी खाने का मजा ही अलग होता है. ठंडे मौसम में यह शरीर को तुरंत गर्माहट देती है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराती है. कामकाजी लोग इसे टिफिन में भी रख सकते हैं, क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होती. पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान भी इसे ऊर्जा बढ़ाने वाले स्नैक के रूप में साथ रखा जाता है.

Advice to adopt indigenous alternatives instead of market

आज के समय में बाजार में मिलने वाली मिठाइयों में मिलावट और केमिकल्स की आशंका रहती है. ऐसे में घर पर बनी मूंगफली और तिल की बर्फी एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है. यह कम लागत में तैयार हो जाती है और लंबे समय तक रखी जा सकती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी सर्दियों में ऐसी देसी मिठाइयों को सीमित मात्रा में खाने की सलाह देते हैं, ताकि स्वाद के साथ सेहत भी बनी रहे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बाजार की मिठाइयां भूल जाएंगे! घर पर बनाएं ये हेल्दी मूंगफली बर्फी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-peanut-sesame-barfi-winter-healthy-sweet-recipe-gud-til-moongfali-wali-mithai-local18-9968097.html

Hot this week

Gurudev Shri Shri Ravi Shankar | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देखिए, स्कूलों में शिक्षक अक्सर बच्चों से कहते...

Aaj Ka Tarot Card Rashifal 17 December 2025 | Wednesday Tarot card horoscope zodiac predictions mesh to meen rashifal career health wealth and money...

Aaj Ka Tarot Card Rashifal: टैरो राशिफल, आत्म-जागरूकता,...

Topics

Gurudev Shri Shri Ravi Shankar | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देखिए, स्कूलों में शिक्षक अक्सर बच्चों से कहते...

Methi Matar Paratha Recipe। मेथी मटर पराठा रेसिपी

Methi Matar Paratha Recipe: सर्दियों में गरमा-गरम खाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img