क्यों खतरनाक है नकली अंजीर?
अंजीर को मीठा और आकर्षक दिखाने के लिए कई बार व्यापारी इसमें शुगर सिरप, कृत्रिम रंग या केमिकल का प्रयोग करते हैं. कुछ जगहों पर सस्ते और खराब क्वालिटी के अंजीर को चमकाने के लिए भी रसायन लगाए जाते हैं. ऐसे अंजीर खाने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है. गैस, पेट दर्द और उल्टी की समस्या हो सकती है. लंबे समय तक सेवन करने पर किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है. यानी यह सेहत सुधारने की बजाय सेहत बिगाड़ने का काम करता है.
डॉ अनिल पटेल के अनुसार, अंजीर खरीदते समय कुछ बातों पर ध्यान देकर आप नकली और असली अंजीर में फर्क कर सकते हैं.
1. रंग पर ध्यान दें
असली अंजीर का रंग हल्का भूरा या हल्का सुनहरा होता है. नकली या मिलावटी अंजीर ज्यादा चमकीले या गहरे रंग के दिखते हैं क्योंकि इनमें रंग मिलाया जाता है.
असली अंजीर का आकार समान नहीं होता, कुछ बड़े और कुछ छोटे मिलते हैं.
नकली या मिलावटी अंजीर ज्यादातर एक ही साइज और एकदम आकर्षक दिखते हैं.
3. स्वाद की पहचान
असली अंजीर का स्वाद प्राकृतिक रूप से मीठा और हल्का चबाने लायक होता है. नकली अंजीर बहुत ज्यादा मीठे लगते हैं क्योंकि इनमें शुगर सिरप मिलाया जाता है.
असली अंजीर के अंदर छोटे-छोटे बीज साफ दिखाई देते हैं. नकली या खराब अंजीर में बीज कम दिखते हैं या बिल्कुल भी नहीं होते.
5. खुशबू परखें
असली अंजीर की खुशबू हल्की और प्राकृतिक होती है. नकली अंजीर से कृत्रिम या तेज महक आ सकती है.
असली अंजीर हल्का नरम और रेशेदार होता है लेकिन ज्यादा चिपचिपा नहीं.
नकली अंजीर को छूने पर हाथों में ज्यादा चिपचिपापन आता है.
अंजीर खरीदते समय सावधानियां
हमेशा भरोसेमंद दुकान या ब्रांड से ही अंजीर खरीदें. थोक बाजार में बहुत सस्ते दाम देखकर अंजीर न लें क्योंकि ज्यादातर नकली होते हैं. पैकिंग पर लिखी जानकारी जैसे ब्रांड नेम, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जरूर देखें. खुला अंजीर खरीदते समय उसका रंग, स्वाद और बीज अवश्य जांचें.
अंजीर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद फल
अंजीर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद फल है लेकिन तभी जब वह शुद्ध और असली हो. नकली अंजीर शरीर के लिए जहर साबित हो सकता है, इसलिए इसे खरीदने से पहले थोड़ी सी सावधानी जरूरी है. डॉ अनिल पटेल का कहना है कि ग्राहक यदि ऊपर बताए गए बिंदुओं पर ध्यान दें, तो वे असली अंजीर की पहचान आसानी से कर पाएंगे और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले नकली अंजीर से बच सकेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fake-fig-is-the-enemy-of-health-know-from-the-experts-to-differentiate-between-real-and-fake-anjeer-local18-9586409.html