Saturday, October 25, 2025
32 C
Surat

बालों के लिए सही शैंपू कितनी बार करें एक्सपर्ट की राय और जरूरी टिप्स.


Last Updated:

Ambala latest News:रूखे और घुंघराले बालों को हफ्ते में 1-2 बार शैंपू करना चाहिए. ज्यादा शैंपू करने से बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं. कंडीशनर या हेयर मास्क का नियमित इस्तेमाल बालों को नरम और हैल्दी बनाए रखेगा. अगर बालों पर रासायनिक ट्रीटमेंट हुआ है, तो सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें.

Bharat.one

अक्सर बालों को बजबूत ओर चमकदार बनाने के लिए महिलाएं शैंपू का इस्तेमाल करती हैं, ताकि उनके बाल लंबे व सिल्कदार बने रहे, लेकिन क्या आपको मालूम है कि शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल भी नुकसान दे सकता है. ऐसे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि हफ्ते में कितनी बार शैंपू करना चाहिए ओर एक्सपर्ट की क्या कुछ राय है.

Bharat.one

अगर आपके बाल नॉर्मल टाइप के हैं, मतलब न ज्यादा तैलीय हैं और न ज्यादा सूखे, तो आपके लिए हफ्ते में 2-3 बार शैंपू करना पर्याप्त है, क्योंकि इस तरह आप बालों के नैचुरल ऑयल को बनाए रखेंगे, जिससे बाल मुलायम और हैल्दी रहेंगे. ज्यादा बार शैंपू करने से बाल सूख सकते हैं और कम करने से गंदगी बढ़ेगी.

Bharat.one

आपको ज्यादा बार शैंपू करने की जरूरत होती है ओर हफ्ते में 3-4 बार शैंपू करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इससे आपके सिर की त्वचा से अतिरिक्त तेल और पसीना साफ रहेगा, जिससे बाल साफ-सुथरे और फ्रेश महसूस होंगे. ध्यान रखें कि हल्के और कम कैमिकल वाले शैंपू का ही इस्तेमाल करें.

Bharat.one

 ज्यादा शैंपू करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बाल और भी ज्यादा सूखे और टूटने लगते हैं. हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार शैंपू करना ठीक रहता है, साथ ही शैंपू के बाद अच्छा कंडीशनर लगाएं, ताकि बालों में नमी बनी रहे.सूखे बालों के लिए मॉइश्चराइजिंग शैंपू का इस्तेमाल करना बेहतर होता है.

Bharat.one

रूखे और घुंघराले बालों को बहुत नमी की जरूरत होती है. इसलिए हफ्ते में 1-2 बार शैंपू करना चाहिए. ज्यादा बार धोने से बाल रूखे और कमजोर हो सकते हैं. कंडीशनर या हेयर मास्क का नियमित इस्तेमाल आपके बालों को नरम और हैल्दी बनाए रखेगा.

Bharat.one

अगर बालों पर कलरिंग, स्ट्रेटनिंग या किसी भी तरह का रासायनिक ट्रीटमैंट किया गया है, तो आपकी शैंपू कम बार करना चाहिए. हफ्ते में 1-2 बार शैंपू करें और हमेशा, सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करे.

Bharat.one

डॉक्टर की फिर भी लें सलाह.
वैसे तो आपको बालों के हिसाब से इन टिप्स का इस्तेमाल करना है. लेकिन अगर आपके बालों में कोई समस्या पहले से हो रही है तो एक बार आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें, क्योंकि कई बार इस तरह के नुस्खे से कोई बड़ी समस्या हो जाती है, ऐसे में डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Hair Care Tips: हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए ‘शैंपू, यहां जानें सही तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-how-many-times-should-you-wash-your-hair-in-a-week-hafte-me-kitni-baar-shampoo-karna-chahiye-local18-ws-l-9771817.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img