Last Updated:
Kachnar ke fayde : कचनार का पौधा सेहत के लिए रामबाण है. इसमें कई पोषक तत्त्व होते हैं, जिसके इस्तेमाल से शरीर के कई रोगों से छुटकारा मिलता है. जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा बताते हैं कि कचनार एक औषधीय पौधा है. इसके फूल, पत्ते, छाल और जड़ हमारी सेहत के लिए चमत्कारी हैं. इनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, वसा फैट, विटामिन सी कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों की भरमार है.

हमारे आसपास कई ऐसे पौधे होते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इन पौधों से कई तरह की दवाएं बनाई जाती हैं. इन्हीं में से एक कचनार का पौधा है, जो आयुर्वेद में विशेष स्थान रखता है. इसके फूल, तना और छाल सहित पौधे के हर हिस्से का उपयोग औषधियां बनाने में किया जाता है. कचनार के पंचांग का सेवन करने से शरीर को कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने Bharat.one को बताया कि कचनार एक औषधीय पौधा है. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, वसा फैट, विटामिन सी कैल्शियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जो हमें कई रोगों से दूर रखता है.

सुुबह 1-2 ग्राम कचनार की जड़ के चूर्ण को छाछ के साथ सेवन करें. इसके पच जाने पर शाम को पचने वाला भोजन करें. इससे बवासीर में लाभ होता है. इसके अलावा 1-2 ग्राम लाल कचनार तने के पेस्ट को दही के साथ सेवन करने से बवासीर में फायदा होता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सर्दी-खांसी से राहत पाने के लिए आप कचनार के फूलों से तैयार किए हुए काढ़े का सेवन कर सकते हैं. दिन में दो बार कचनार के फूल के काढ़े का सेवन करने से सर्दी-खांसी से जल्द राहत मिल सकती है. ये अस्थमा के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

अक्सर लोगों की त्वचा पर एक्जिमा, दाद और खुजली हो जाती है या चेहरे पर रैशेज निकल आते हैं. ऐसे में कचनार के फूलों का लेप बनाकर लगाने से फायदा होता है.

मधुमेह रोगियों का ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहना बेहद जरूरी होता है. कचनार में मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करते हैं, जिससे, ह्रदय रोग और कई तरह की बीमारियों के जोखिम से भी बचा जा सकता है.

अगर पेट में गैस होने पर कचनार की छाल का काढ़ा बनाकर, इसके 20 मिलीलीटर काढ़ा में आधा चम्मच पिसी हुई अजवाइन मिलाकर प्रयोग करने से लाभ मिलता है. सुबह-शाम भोजन करने बाद इसका सेवन करने से पेट फूलना और गैस की तकलीफ दूर होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-kachnar-benefits-in-hindi-diabetes-cold-cough-local18-9988846.html







