Saturday, September 27, 2025
25.5 C
Surat

बिंदी एलर्जी: कारण, लक्षण और बचाव के उपाय.


Last Updated:

भारत में जितनी भी शादीशुदा महिलाएं होती हैं, वह बिंदी जरूर लगाती हैं. इसे सुहाग की निशानी माना जाता है. लेकिन बिंदी लगाना सेहत के लिए ठीक नहीं है. इससे कई तरह के स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं.

बिंदी लगाने से बिगड़ सकता है चेहरा? इसे लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बिंदी की जगह माथे पर कुमकुम या चंदन का टीका लगाएं (Image-Canva)

What is bindi skin allergy: बिंदी लगाने का धार्मिक महत्व है. हर शादीशुदा महिला इसे जरूर लगाती है. लेकिन आजकल बाजार में जो बिंदी बिक रही हैं, उनमें केमिकल का खूब इस्तेमाल होता है जो स्किन से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता जा रहा है. मेडिकल भाषा में इसे बिंदी एलर्जी कहते हैं. बिंदी लगाने से कई बार माथे पर निशान भी पड़ जाते हैं. 

बिंदी का ग्लू ठीक नहीं
बेंगलुरु के स्किन मैट्रिक्स क्लिनिक में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ.सुगन्या नायडू कहती हैं कि बिंदी को चिपकाने के जिस ग्लू का इस्तेमाल होता है, वह पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल (PTBP) और पॉलिविनाइलक्लोराइड (PVC) नाम के केमिकल से बनता है. यही ग्लू स्किन को डैमेज करता है. जो महिला हमेशा बिंदी लगाए रखती हैं, उन्हें रैशेज, दाने सता सकते हैं. इसे बिंदी एलर्जी कहा जाता है.

माथे पर सूजन हो सकती है
कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, ऐसे में अगर वह बिंदी लगाते हैं तो उन्हें कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस हो सकता है. यह स्किन की बीमारी होती है. इससे माथे पर जलन, खुजली या सूजन हो सकती है. अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए तो ब्लीडिंग तक हो सकती है. अगर बिंदी लगाने के बाद इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत बिंदी लगानी बंद कर देनी चाहिए.

स्किन हो सकती है ड्राई
अगर बिंदी से एलर्जी हो जाए तो माथे की स्किन ड्राई होने लगती है. इससे कई बार स्किन से पपड़ी झड़ने लगती है. यह समस्या बेहद गंभीर हो सकती है इसलिए इससे बचने के लिए माथे पर हमेशा मॉइश्चराइजर लगाएं. इसके अलावा नारियल का तेल भी लगा सकते हैं. एलोवेरा जेल भी स्किन को ड्राई होने से रोकता है. अगर स्किन में नमी बरकरार रहती है तो बिंदी से ड्राईनेस की समस्या नहीं होती. 

काले या सफेद धब्बे हो सकते हैं
हर रोज बिंदी लगाने से माथे पर कई बार काले या सफेद धब्बे पड़ने लगते हैं. यह बिंदी के ग्लू की वजह से होता है. वहीं कई महिलाएं दीवार या शीशे पर बिंदी को चिपका देती हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. यह भी एलर्जी की वजह बन सकता है क्योंकि बिंदी के गोद पर गंदगी चिपक जाती है.  

बिंदी लगाने से पहले करें पैच टेस्ट
बिंदी को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. इसे कलाई या कान के पीछे चिपकाकर 48 घंटे के लिए छोड़ दें. अगर स्किन में जलन या खुजली हो तो समझ जाएं कि बिंदी से एलर्जी हो सकती है. इसलिए बिंदी ना लगाएं. 

ऐसे नहीं होगी एलर्जी
बिंदी लगानी जरूरी है तो इसकी जगह कुमकुम लगाएं. बिंदी को पूरा दिन लगाना इंफेक्शन को न्योता देने जैसा है. इसे कभी-कभी ही लगाएं और रात को कभी इसे लगाकर ना सोएं. बिंदी को लगाना भी है तो इसे हमेशा एक ही जगह पर ना लगाएं. कोशिश करें कि कम चिपचिपी बिंदी का ही इस्तेमाल करें. 

homelifestyle

बिंदी लगाने से बिगड़ सकता है चेहरा? इसे लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-do-you-know-bindi-can-cause-skin-disease-it-can-lead-to-irritation-redness-itching-who-should-avoid-to-bindi-9081993.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img