Monday, November 10, 2025
30 C
Surat

बिच्छू के जहर को शरीर से निचोड़ दे इस पेड़ का फूल, इसमें छिपा है चमत्कारी औषधीय गुण, ल्यूकोरिया, दस्त, छाले का करे जड़ से इलाज


Last Updated:

Gulmohar benefits: गुलमोहर के फूल, पत्ते और छाल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. यह ल्यूकोरिया, अपच, डायरिया, अर्थराइटिस, हेयर फॉल, पीरियड्स क्रैम्प, मुंह के छालों आदि के इलाज में उपयोगी है. आयुर्वेद में इसका उपय…और पढ़ें

बिच्छू के जहर को शरीर से निचोड़ दे इस पेड़ का फूल, इसमें छिपे हैं चमत्कारी गुण

डायरिया होने पर गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर इस्तेमाल किया जाता है.

हाइलाइट्स

  • गुलमोहर के फूल, पत्ते और छाल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.
  • ल्यूकोरिया, अपच, डायरिया, अर्थराइटिस में गुलमोहर उपयोगी है.
  • हेयर फॉल, पीरियड्स क्रैम्प और मुंह के छालों में भी लाभकारी.

Gulmohar benefits: गुलमोहर (Gulmohar) के सुंदर फूलों को क्या आपने कभी देखा है? ये पीले और लाल रंग का फूल जितना देखने में आकर्षक लगता है, उतने ही अधिक इसमें चमत्कारी गुण मौजूद हैं. यह न सिर्फ प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाता है, बल्कि कई रोगों के उपचार में आयुर्वेद में वर्षों से इस्तेमाल भी किया जा रहा है. बसंत के दिनों में गुलमोहर के फूल खूब खिलते हैं. गुलमोहर एक स्वास्थ्यवर्धक पौधा है. इसके पत्ते, फूल, छाल आदि सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जो विभिन्न रोगों से छुटकारा दिला सकते हैं. चलिए जानते हैं गुलमोहर के फायदों (Gulmohar ke fayde) के बारे में…

गुलमोहर के फायदे (Gulmohar benefits)
-चरक संहिता और सुश्रुत संहिता जैसे आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी गुलमोहर का जिक्र है. यह सेहत को ढेरों लाभ पहुंचाता है. गुलमोहर के पत्ते, फूल और छाल सभी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होते हैं.

– गुलमोहर के फूल, इसके छाल से कई तरह के रोगों का आयुर्वेद में इलाज किया जाता है. जिन महिलाओं को ल्यूकोरिया की समस्या रहती है, उनके लिए भी गुलमोहर बहुत फायदेमंद है. पीले गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर या फिर फूलों को सुखाकर तैयार किया गया चूर्ण के सेवन से ल्यूकोरिया की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

– आयुर्वेद के अनुसार, अपच, डायरिया, अर्थराइटिस, हेयर फॉल, महिलाओं में होने वाले पीरियड्स के क्रैम्प, ऐंठन, पेट दर्द आदि समस्याओं का प्रभावी इलाज भी इसमें छिपा हुआ है. इसके लिए गुलमोहर के सूखे फूलों का उपयोग किया जाता है. इसके फूलों को पीसा जाता है, फिर पाउडर बनाकर इसमें शहद मिलाएं और सेवन करें. पीरियड्स की हर परेशानियों से मिलेगा छुटकारा.

-डायरिया होने पर भी गुलमोहर के तने की छाल का पाउडर इस्तेमाल किया जाता है. यह पेट की समस्याओं के उपचार में मदद करता है.

-अर्थराइटिस के दर्द में भी गुलमोहर एक प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करता है. पीले गुलमोहर की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे प्रभावित जगह पर लगाने से गठिया के दर्द में राहत मिलती है.

-यदि आपके बाल बहुत अधिक झड़ते हैं तो इसके पत्तों को पीसकर पाउडर बनाएं. इसे गर्म पानी में मिक्स करें और सिर पर लगाएं. बाल कम गिरेंगे. नई जड़ों का विकास भी होने लगता है.

-कई लोगों को मुंह में छाले हो जाते हैं. अगर आपको भी मुंह में छाले हो गया है तो गुलमोहर की छाल का चूर्ण शहद के साथ मिलाएं और इसे खाएं. इससे जल्दी राहत मिलती है.छाले जल्द ठीक हो सकते हैं.

-बिच्छू के जहर को कम करने में भी गुलमोहर का उपयोग होता है. इसके लिए पीले गुलमोहर को पीसा जाता है. आप इसका पाउडर भी बना सकते हैं या फिर पेस्ट की तरह भी इस बिच्छू काटने वाले प्रभावित स्थान पर लगाएं. बहुत लाभकारी हो सकता है.

इनपुट-आईएएनएस

homelifestyle

बिच्छू के जहर को शरीर से निचोड़ दे इस पेड़ का फूल, इसमें छिपे हैं चमत्कारी गुण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gulmohar-miraculous-benefits-can-reduce-scorpion-poison-from-body-treat-leucorrhoea-diarrhea-arthritis-know-its-ayurvedic-uses-gulmohar-ke-fayde-9088529.html

Hot this week

Topics

flax seeds benefits। भुनी हुई अलसी कैसे खाएं

Eat Roasted Flaxseeds : आजकल की भागदौड़ भरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img