Tuesday, November 11, 2025
17 C
Surat

बेहद गुणकारी है ये पौधा, घर में लगा लीजिए कई गंभीर बीमारियों में मिलेगी राहत – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Benefits of the Maulshree Plant:‘सकुच सलज खिलती शेफाली, अलस मौलश्री डाली-डाली… कवियित्री महादेवी वर्मा की कविता की ये पंक्तियां छोटे-छोटे सफेद फूलों वाले मौलश्री के पौधे की खूबसूरती को बयां करती हैं. इसके चमकीले हरे पत्ते और खुशबू देते फूल मन को मोह लेते हैं. मौलश्री का पौधा दिखने में जितना ‘हसीन’ है, उतना ही कुछ बीमारियों का परम दुश्मन भी! आयुर्वेद इसे सर्वगुण संपन्न औषधि बताता है.

Mau news, local news, latest news, up news, maulshree tree

मौलश्री एक ऐसा पेड़ है जो अपनी सुंदरता और खुशबूदार फलों के लिए प्रसिद्ध तो है ही बल्कि इसके फल, पत्ते, छाल और जड़ भी अनेक औषधि गुण से भरपूर है. आयुर्वेद में इस पेड़ को एक उत्तम औषधि के रूप में माना जाता है. इस पेड़ अनेकों फायदे हैं यदि इस पेड़ को घर लगा लिए तो यह कई बीमारियों के लिए रामबाण साबित हो सकता है. साथ ही इस पेड़ से अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है.

Mau news, local news, latest news, up news, maulshree tree

मौलश्री एक सदाबहार वृक्ष है, जो करीब 10 से 20 मीटर तक ऊंचा होता है. इसके पत्ते गहरे हरे, चिकने और चमकदार होते है. गर्मी के समय मे इस पर सफेद से हल्के पीले रंग के छोटे-छोटे फूल खिलते हैं. जिससे अत्यंत मनमोहक सुगंध आती है. इसका फल गोलाकार और पकने पर भूरा या नारंगी होता है. जिसका स्वाद मीठा और हल्का कसैला होता है. यह पेड़ पूरे भारत में खास कर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पाया जाता है. इसे धार्मिक दृष्टि से शुभ माना गया है.

Photo galaray :- यह पेड़ नहीं बीमारियों के लिए है रामबाण जाने मौलश्री पेड़ के अनेक को फायदे

मौलश्री की छाल में कसैले गुण पाए जाते हैं, जो दांतो और मसूड़ों की सूजन को दूर करता है. इसका कड़ा बनाकर पीने से कुल्ली करने से दांतों का दर्द और मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाती है. इस पेड़ के छाल का प्रयोग आयुर्वेद में दंत मंजन बनाने में भी किया जाता है. ऐसे में यह पेड़ आप के बिजनेस के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यदि इस पेड़ को लगा लिया तो इसके कई फायदे आप को मिल सकते है.

Mau news, local news, latest news, up news, maulshree tree

मौलश्री के फूल और फल का सेवन कफ, सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं को दूर करता है. यह श्वसन तंत्र को मजबूत बनाता है और सांस लेने में होने वाली दिक्कत को कम करता है. इसकी पत्तियों और छाल का लेप त्वचा पर लगाने से फोड़े, फुंसी और खुजली जैसी समस्याएं दूर होती है. इसके फल में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाता है. इस पेड़ के पत्ती से लगाए फल और छाल तक का सब काफी फायदेमंद है.

Mau news, local news, latest news, up news, maulshree tree

इस पेड़ के पके फल खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, यह कब्ज को दूर करने में भी मदद करता है और पेट की गैस या जलन जैसी समस्याओं को कम करता है. इसके फल और छाल का काढ़ा शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकालता है. यह खून को शुद्ध करने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है. मौलश्री का फल छोटा होता है पौष्टिक होता है. जिसमें विटामिन C कैल्शियम फास्फोरस और फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है.

Mau news, local news, latest news, up news, maulshree tree

मौलश्री श्री का फल मीठा और शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है और थकान को दूर करता है. इसके फल के सेवन से पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं दूर होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लोइंग और स्वास्थ्य बनाए रखता है. फल की रस में शहद मिलाकर पीने से गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है. ऐसे में यदि इस पेड़ को लगा लिए तो कई प्रकार के आपको फायदे मिल सकते है.

Mau news, local news, latest news, up news, maulshree tree

मौलश्री पेड़ सिर्फ औषधिय ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान देता है. यह हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशेषित कर आक्सीजन प्रदान करता है. तथा इसके गहरे हरे पत्ते वातावरण की धूल को रोकते हैं और वायु शुद्ध करते हैं गर्मी में या छाया और ठंडक देता है. जिससे तापमान नियंत्रित रहता है. यह लकड़ी के रूप में काफी उपयोगी है. इसकी लकड़ी मजबूत और टिकाऊ होती है. जिसे फर्नीचर, दरवाजे और सजावटी सामान बनाए जाते हैं. साथ ही इसके फल फूल और औषधि उद्योग में काम आता है. जिससे किसानों की अच्छी आमदनी हो सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बेहद गुणकारी है ये पौधा, घर में लगा लीजिए कई गंभीर बीमारियों में मिलेगी राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-plant-this-plant-at-home-along-with-oxygen-you-will-get-relief-from-many-serious-diseases-maulshree-benefits-local18-9744679.html

Hot this week

Budh in eighth house effects। बुध ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव

Mercury In 8th House: ज्योतिष में बुध को...

मंगलवार के दिन जरूर सुने ये ‘हनुमान स्तुति’, बजरंगबली रखेंगे आपका ख्याल – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=vDimuMRMeVA Mangalwar Hanuman Stuti: जिस तरह सोमवार शिव भगवान...

Topics

हनुमान भजन से दूर होंगे सारे संकट, मंगलवार को जरूर करें ये काम, मन को मिलेगी शांति

https://www.youtube.com/watch?v=MfiD_cq-xAw मंगलवार के दिन हनुमान भजन सुनना और गाना...

Love horoscope today 11 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 11 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img