Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
Beej-Karad Ke fayde : बीज कराड एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है जो दर्द, घाव, पेट की बीमारियों और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है. डॉक्टर सरफराज अहमद के अनुसार इसका उपयोग चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए. …और पढ़ें
बीज कराड
हाइलाइट्स
- बीज कराड घाव और दर्द को तेजी से ठीक करता है.
- पेट की गंभीर बीमारियों में भी आराम देता है.
- त्वचा को चमकदार और शुष्कता को शांत करता है.
बागपत. बीज कराड एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों में करने से तेजी से आराम मिलता है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर किसी भी प्रकार से हुए घाव को तेजी से ठीक किया जाता है. वहीं पेट की गंभीर बीमारियों में भी तेजी से आराम देने के साथ त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है. इसका इस्तेमाल शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि बीज कराड उपयोग करने से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं और यह एक ऐसी औषधि है, जो आसानी से बाजार में मिल जाती है. बीज कराड का इस्तेमाल करने से शुष्क त्वचा को शांत करने में काफी ज्यादा मदद मिलती है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर किसी भी प्रकार के दर्द में तेजी से आराम पहुंचता है और इसके इस्तेमाल से शरीर पर किसी भी प्रकार से हुए घाव को भरने में काफी मदद मिलती है और यह पेट की गंभीर से गंभीर बीमारी को भी ठीक करने में काफी मददगार साबित होता है. बीज कराड का इस्तेमाल खाने के बाद करने से यह खाने की ताकत को बढ़ा देता है और शरीर को बल देने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में और जरूरी मात्रा में ही करना चाहिए.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि बीज कराड का तेल निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. चूर्ण का इस्तेमाल दूध और पानी के साथ करने और लेप के रूप में शरीर पर आंतरिक रूप से कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.
Baghpat,Baghpat,Uttar Pradesh
February 21, 2025, 14:38 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-beej-karad-health-benefits-beej-karad-miraculous-ayurvedic-medicine-local18-9049288.html







