Last Updated:
Chilgoja Ke Fayde: चिलगोजा आयुर्वेद की चमत्कारी औषधि मानी जाती है. यह मानसिक शक्ति, याददाश्त और शारीरिक ताकत बढ़ाने में मददगार है. एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चिलगोजा सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाता, वजन नियंत्रित करता और स्किन व हड्डियों को मजबूत बनाता है.
बागपत. आयुर्वेद में प्राकृतिक औषधियों का विशेष महत्व बताया गया है. इन्हीं औषधियों में से एक है चिलगोजा, जिसे स्वास्थ्य के लिए किसी अमृत से कम नहीं माना जाता. आसानी से बाजार में उपलब्ध चिलगोजा न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाने का काम करता है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार, इसका नियमित सेवन कई गंभीर समस्याओं से बचाव करने में सहायक होता है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र चौधरी के अनुसार चिलगोजा एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. यह मानसिक विकारों को दूर करने के साथ-साथ याददाश्त को तेज करने में भी प्रभावी भूमिका निभाता है. चिलगोजा में मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं.
डॉ. चौधरी बताते हैं कि चिलगोजा हड्डियों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसके नियमित सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं और कमजोरी की समस्या दूर होती है. इसके अलावा चिलगोजा वजन को नियंत्रित करने में भी सहायक माना जाता है. यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाकर शरीर के बढ़ते वजन को संतुलित रखने में मदद करता है.
स्किन से जुड़ी समस्याओं में भी चिलगोजा बेहद लाभकारी है. खासतौर पर सर्दियों के मौसम में होने वाली रूखी त्वचा, खुजली और बेजानपन की समस्या से यह राहत दिलाता है. इसके सेवन से त्वचा में निखार आता है और त्वचा प्राकृतिक रूप से चमकदार बनती है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक के अनुसार चिलगोजा की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसका सेवन सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है. इसे ताजे पानी के साथ या गुनगुने दूध के साथ लिया जा सकता है. चिलगोजा बीज का नियमित और संतुलित सेवन पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में चिलगोजा का सेवन करने से व्यक्ति पूरे साल कई बीमारियों से दूर रह सकता है और स्वस्थ जीवन जी सकता है.
About the Author

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pine-nuts-benefits-chilgoja-ke-fayde-strength-and-makes-the-bones-strong-local18-9984718.html







