Last Updated:
ब्रश के तुरंत बाद चाय पीना दांतों के लिए हानिकारक है, यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिसर्च के अनुसार इससे इनेमल कमजोर और दांत पीले हो सकते हैं, 30-60 मिनट इंतजार करें.

ब्रश के बाद क्यों नहीं पीएं चाय

– यूएस के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, दांतों पर बार-बार एसिड का असर इनेमल को कमजोर कर सकता है. ब्रश के तुरंत बाद चाय पीना इस प्रक्रिया को तेज कर सकता है.
– चाय (खासकर नींबू के साथ या दूध के बिना) थोड़ी‑बहुत एसिडिक होती है. जब आप ब्रश करते हैं, तो टूथपेस्ट या ब्रश से दांतों की सतह थोड़ी सॉफ्ट हो जाती है. अगर तुरंत बाद चाय या ऐसा कोई और पेय लिया जाए, तो एसिड दांत की इनेमल को और नरम कर देता है. दांतों पर दाग लगना और ‘इनेमल इरोजन’ यानी दांतों की चमकदार परत का झड़ना बढ़ जाता है.
– शोध बताते हैं कि ब्रश के तुरंत बाद कम से कम 30‑60 मिनट इंतजार करें. इस दरमियान कुछ हल्की चीजों का सेवन करें, जैसे पानी पीना, कुल्ला करना, या अगर संभव हो तो कैल्शियम‑युक्त चीजें लेना (दूध, दही इत्यादि) जो पीएच को संतुलित करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-you-should-not-drink-tea-immediately-after-a-bruise-know-harms-teeth-research-reveals-ws-kln-9646777.html