Thursday, November 13, 2025
17 C
Surat

ब्रेकरों से बीमार हो रहे हैं लोग, सर्जन ने दी ये काम की सलाह


राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर की सड़कों में स्पीड ब्रेकरों की वजह से शहर में स्लिप डिस्क के मरीज की संख्या बढ़ रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे कमर दर्द के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ब्रेकरों की वजह से इसका असर सीधे रीढ़ की हड्डी पर पड़ता है. इस कारण लोगों को हड्डियों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियां हो रही हैं. बिना मापदंड के बनाए गए ब्रेकर के कारण स्लिप डिस्क, साइटिका के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टरों ने भी इसको लेकर सलाह दी है.

इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यूके चंद्रवंशी ने Bharat.one को बताया कि हां यह सच है कि ब्रेकर नॉर्म्स या नियमों से नहीं बने हैं. इससे खास करके दो पहिया वाहन वाले ब्रेकर में ब्रेक का इस्तेमाल करें क्योंकि वाहन जब फुल स्पीड से ब्रेकर से गुजरता है तो स्पाइन में जर्क होता है. इससे स्लिप डिस्क होने का चांस बढ़ जाता है. इसकी रोकथाम के लिए स्पीड रेगुलेशन का पालन करना चाहिए नहीं तो हड्डी से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं. अगर ब्रेकर आता है तो गाड़ी स्लो कर स्लोली क्रॉस किया जाए. इससे एक्सीडेंट के चांस कम हो जाएंगे और स्पाइन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा. लंबे समय तक इस तरह से झटका लगने से कमर से रिलेटेड प्रॉब्लम आ सकती है.

इसको लेकर स्थानीय नागरिक आशीष सोरी ने Bharat.one को बताया कि नगर निगम क्षेत्र के साथ पूरे जिले में जहां रोड है वहां ब्रेकर बने हुए हैं. वहां बिना मापदंड के कई प्रकार के ब्रेकर बनाए गए हैं. इससे लोगों को कई प्रकार की प्रॉब्लम हो रही है. साइटिका और अन्य बीमारियां भी इसे हो रही हैं. हड्डी से रिलेटेड प्रॉब्लम लोगों को हो रही है. ऐसे में नियमों के तहत ब्रेकर बनाना चाहिए. बुजुर्ग और अधेड़ सहित बच्चों को भी इन बेतरतीब ब्रेकरों से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 20:55 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bone-related-diseases-slip-disc-and-sciatica-increasing-due-to-breakers-doctor-gave-this-advice-local18-8778452.html

Hot this week

Health Tips | Diabetes Diet | Best Fruits for Diabetic Patients | Diabetes Control Foods | Natural Sugar Control | Healthy Fruits for Diabetes...

Last Updated:November 13, 2025, 05:47 ISTHealth Tips: डायबिटीज...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img