Last Updated:
Kundru Ke Fayde: कुंदरू सिर्फ एक स्वादिष्ट सब्जी ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है. सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है, पाचन तंत्र मजबूत होता है, शरीर से विषैले पदार्थ निकलते हैं और वजन नियंत्रित रहता है. इसके अलावा यह लीवर, इम्यूनिटी, त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी है.

कुंदरू सिर्फ एक सब्जी ही नहीं बल्कि औषधि गुणों से भरपूर होती है. इसे सुबह खाली पेट खाने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है. कुंदरू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो इंसुलिन के स्तर को संतुलित रखते हैं, और सुबह खाली पेट इसे खाने से डायबिटीज के रोगियों को काफी लाभ होता है.

कुंदरू का सेवन सुबह खाली पेट करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. कुंदरू फाइबर से भरपूर होता है, और सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं दूर रहती हैं और पेट साफ रहता है.

कुंदरू खाने का सबसे बड़ा फायदा शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालना है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और क्लोरॉफिल तत्व शरीर से टॉक्सिन (विषैले पदार्थ) निकालने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा और बालों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.

वजन घटाने के लिए भी कुंदरू का काफी अहम रोल होता है, क्योंकि यह लो-कैलोरी और हाई-फाइबर सब्जी है. खाली पेट इसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है और अनावश्यक खाने की आदत कम होती है.

कुंदरू का सेवन लीवर के लिए भी फायदेमंद होता है. कुंदरू के नियमित सेवन से लिवर की सफाई होती है और इसकी कार्यक्षमता बढ़ती है. यह लिवर में फैट जमने से रोकने में भी मदद करता है.

कुंदरू का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इसमें मौजूद विटामिन C, आयरन और मिनरल्स शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे सर्दी-जुकाम या संक्रमण जल्दी नहीं होता.

हेयर फॉल की समस्या और त्वचा से संबंधित समस्याओं में भी कुंदरू काफी फायदेमंद होता है. कुंदरू के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की झुर्रियों को कम करते हैं और बालों की जड़ें मजबूत बनाते हैं. इसके खाली पेट सेवन से अंदरूनी शुद्धि के कारण चेहरा दमकने लगता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-kundru-medicinal-benefits-revealed-for-diabetes-weight-loss-and-immunity-know-benefits-local18-ws-kl-9703932.html