Last Updated:
मथुरा के राजाबाबू कुमार ने खुद की सर्जरी करने की कोशिश की, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई. परिवार ने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया.

राजाबाबू ने खुद को कमरे में बंद कर ऑपरेशन शुरू कर दिया. (Photo: TOI)
हाइलाइट्स
- राजाबाबू ने खुद की सर्जरी करने की कोशिश की.
- परिवार ने समय पर अस्पताल पहुंचाया, आगरा रेफर किया गया.
- सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया होती है, विशेषज्ञ की जरूरत होती है.
घर में छोटा-मोटा घरेलू इलाज हर कोई कर लेता है, लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें एक शख्स ने खुद की सर्जरी करने की कोशिश की. यह चौंकाने वाला मामला मथुरा के एक गांव का बताया जा रहा है, जिसमें 32 साल के राजाबाबू कुमार ने खुद अपना ऑपरेशन कर लिया. अपनी सर्जरी करने से पहले राजाबाबू ने इंटरनेट और यूट्यूब से जानकारी इकट्ठा की और खुद बाजार से सारे सर्जरी के सामान खरीदें. उनकी इस बेवकूफी से जान भी जा सकती थी, अगर परिवार ने मौके पर अस्पताल न पहुंचाया होता.
दरअसल, राजाबाबू ने बुधवार शाम को खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और ऑपरेशन शुरू कर दिया. पहले उन्होंने एक सुन्न करने वाला इंजेक्शन लिया और फिर अपने पेट के निचले दाईं ओर सात इंच लंबा चीरा लगा दिया. हालांकि, जैसे ही चाकू थोड़ा गहराई में गया, दर्द बढ़ गया और खून बहने लगा. राजबाबू ने खुद ही टांके लगाने की कोशिश की, लेकिन जब खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था, तो उन्होंने अपने परिवार को इस बारे में बताया. परिवार उन्हें तुरंत मथुरा जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी शशि रंजन ने बताया, राजबाबू ने अपने पेट के दाईं ओर सात सेंटीमीटर लंबा और एक सेंटीमीटर चौड़ा चीरा लगाया था. उन्होंने खुद ही गलत तरीके से 10-12 टांके भी लगा दिए थे. हमने सही ढंग से टांके लगाए और फिर उन्हें आगरा रेफर कर दिया. राजबाबू के भतीजे राहुल कुमार के अनुसार, “उन्होंने पहले एक बार अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था और उन्हें उसी जगह फिर से दर्द हो रहा था. उन्होंने खुद ही ऑपरेशन करने के लिए सर्जिकल सामान खरीदा और अपने पेट को चीर दिया. बाद में जब दर्द असहनीय हो गया, तब उन्होंने हमें बताया.
इतनी आसान नहीं होती सर्जरी
गंगाराम अस्पतार के लिवर और गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के डॉ. अनिल अरोड़ा ने बताया कि, सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया होती है, जिसे कई स्टेप्स में पूरा किया जाता है. सबसे पहले मरीज की मेडिकल हिस्ट्री ली जाती है, फिर आवश्यक जांच जैसे ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, MRI या CT स्कैन किए जाते हैं. सर्जरी से पहले मरीज को कुछ समय तक खाने-पीने से परहेज रखने की सलाह दी जाती है, ताकि ऑपरेशन के दौरान कोई दिक्कत न हो. इसके बाद एनेस्थीसिया दिया जाता है, जिससे मरीज को दर्द महसूस नहीं होता. इसके बाद उसे स्टेरलाइज किया जाता है और डॉक्टर सही जगह पर मार्किंग करते हैं. फिर डॉक्टर स्केलपेल या लेजर की मदद से चीरा लगाते हैं. सर्जरी पूरी होने के बाद कटे हुए हिस्से को बंद करने के लिए टांके लगाए जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mathura-man-attempts-self-surgery-and-stiches-learn-from-internet-condition-critical-9115728.html