Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

महंगी क्रीम न खरीद पाएं तो ये पत्ता तोड़कर लगा लें, दाद, खाज-खुजली, कीड़े के जहर का इलाज, 24 घंटे में आराम!


Last Updated:

Healthy Skin Tips: सड़क किनारे उगने वाला एक पौधा महंगी से महंगी क्रीम का जवाब है. त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन से खुजली, दाद, कीड़े चलने से दाने निकल आना इन सब में इसका इस्तेमाल तेजी से आराम देगा. जानें सब..

X

हेल्दी

हेल्दी स्किन टिप्स.

हाइलाइट्स

  • इस पौधे के पत्ते त्वचा की समस्याओं में लाभकारी
  • एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं
  • पत्ते का पेस्ट बनाकर फ्रिज में 2-3 महीने तक रखें

रांची: अगर किसी कीड़े ने काट लिया हो या फिर इंफेक्शन के कारण त्वचा में खुजली हो रही है तो इस रामबाण घरेलू इलाज जान लीजिए. सड़कों के किनारे मिलने वाले ये छोटे-छोटे पौधे दिखने में तो साधारण लगते हैं, पर इन बीमारियों में ये कारगर हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर भी इसका लोहा मानते हैं. खासतौर पर स्किन में किसी भी तरह की समस्या हो, तो बस इसके पत्ते रगड़ने से ही समाधान हो जाता है.

रांची की सड़कों के किनारे आपको एक छोटा पौधा देखने को मिलेगा, जिसका नाम कनक चंपा है. दरअसल, इस पेड़ की सबसे बड़ी खासियत इसके पत्ते हैं. इसके पत्तों में जबरदस्त एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो कीड़े-मकोड़े को मारने का काम करते हैं. दाद-खुजली में इस पत्ते के रगड़ने या रस के इस्तेमाल से आराम मिलता है.

हर तरह की त्वचा पर असरदार
रांची के आयुर्वेदिक डॉक्टर वीके पांडे बताते हैं कि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण काफी हैं. इसी कारण खासतौर पर स्किन में कोई एलर्जी, खुजली या कीड़ा काट लिया हो, तो बस इस पत्ते को रगड़ने से आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. पत्ते को तोड़िए और उस जगह पर लगा लीजिए. जैसे किसी को दाद, खाज खुजली हो जाती है और ऐसी जिद्दी हो जाती है कि कई बार दवा से भी ठीक नहीं होती तो ऐसे में यह पत्ते काफी असरदार साबित होंगे.

ऐसे करें पत्ते का इस्तेमाल
आगे बताया, इसके पत्ते को पेस्ट की तरह एकदम महीन पीस लेना है. उसके बाद इसको रात में सोते समय लगा लें. सुबह देखेंगे तो आपको बहुत हद तक आराम मिलेगा. एक-दो बार रिपीट करने से ही आपको गजब का लाभ मिलेगा. अगर आपने 10 दिन लगातार लगा लिया, तो फिर यह जड़ से भी ठीक कर सकता है.

फ्रिज में 2 महीने तक रखें पेस्ट
डॉ. वीके पांडे बताते हैं कि इसके पत्ते का पेस्ट बनाकर आप 2 से 3 महीने फ्रिज में रख सकते हैं, यह खराब नहीं होगा. बल्कि, आपके फ्रिज में भी कीड़ा नहीं लगेगा. दरअसल, ये अपने आसपास के वातावरण में बैक्टीरिया और अन्य चीजें पनपने नहीं देता है. इसलिए लोग शौक के तौर पर इस पौधे को घर पर लगाते हैं, ताकि बैक्टीरिया, कीड़े-मकोड़े और फंगस दूर रहें.

homelifestyle

महंगी क्रीम न ले पाएं तो ये पत्ता लगा लें, दाद, खाज-खुजली, कीड़े के जहर की दवा

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-skin-care-pluck-kanak-champa-leaf-apply-ringworm-itching-insect-poison-treatment-relief-in-24-hours-local18-9142591.html

Hot this week

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img