Sunday, December 7, 2025
24 C
Surat

महिलाएं ही नहीं….अब पुरुष भी हो रहे हैं एनीमिया के शिकार, जानें क्या है वजह और लक्षण 


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Anemia In Men: एनीमिया की बीमारी जो अब तक गर्भवती महिलाओं में देखने को मिलती थी, लेकिन अब यह बीमारी पुरूषों में भी देखने को मिल रही है. इसके पीछे का कारण खराब खानपान और जीवनशैली है. आइए जानते हैं इसके लक्षण और …और पढ़ें

X

शरीर

शरीर में खून की कमी होने के कारण एनीमिया रोग होता है

हाइलाइट्स

  • पुरुषों में भी एनीमिया के मामले बढ़ रहे हैं.
  • खराब खानपान और जीवनशैली एनीमिया का मुख्य कारण.
  • थकान, पीलापन, सांस फूलना एनीमिया के लक्षण.

नैनीताल : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान के कारण हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं. ऐसी ही  एक बीमारी है एनीमिया की. जो अक्सर गर्भवती महिलाओं में देखी जाती थी. लेकिन अब यह बीमारी पुरुषों में भी देखी जा रही है. आंकड़ों की मानें तो प्रत्येक 100 लोगों में 20 पुरुषों में खून की कमी पाई गई है.  डॉक्टरों के मुताबिक, अनियमित खानपान, जंक फूड, पोषण की कमी और व्यस्त जीवनशैली के चलते युवा तेजी से एनीमिया का शिकार हो रहे हैं. शरीर में आयरन, विटामिन बी12 और फोलिक एसिड की कमी एनीमिया का मुख्य कारण बन रही है.

उत्तराखंड के नैनीताल स्थित बीडी पांडे जिला अस्पताल की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल ने बताया कि शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया होने पर कई लक्षण दिखने लगते हैं. ऐसे में अगर सही समय पर इन लक्षणों की पहचान कर ली जाए और डॉक्टर की सलाह ली जाए, तो समस्या गंभीर नहीं होती और इससे कई तरह की गंभीर बिमारियों से खुद को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए लोगों को अपने खान-पान को ठीक करने की आवश्यकता है. अच्छा खानपान और सही दिनचर्या, रात को सोते समय पूरी नींद लेना, समय पर भोजन, ऑयली खाने को इग्नोर करना, रोजाना व्यायाम और मेडिटेशन करके एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सकता है.

ये हैं एनीमिया के लक्षण

एनीमिया आमतौर पर गर्भवती महिलाओं में देखने खोलता है. लेकिन अब एनीमिया के लक्षण पुरुषों में भी देखे जा रहे हैं. शरीर में थकान, त्वचा का पीलापन, नाखून सफेद होना, सांस फूलना, सिर घूमना, चक्कर आना एनीमिया के लक्षण हैं. इन लक्षणों के महसूस होते हैं तो जल्द से जल्द खून की जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर की सलाह पर कैल्शियम, आयरन और अन्य दवाएं लेनी चाहिए.

homelifestyle

महिलाएं ही नहीं….अब पुरुष भी हो रहे हैं एनीमिया के शिकार, जानें क्या है वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-risk-of-anemia-is-increasing-in-men-also-local18-9007849.html

Hot this week

Topics

Bathua raita recipe। बथुआ रायता रेसिपी

Bathua Raita Recipe : सर्दियां आते ही बाजार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img