Wednesday, October 22, 2025
34 C
Surat

महिलाओं के लिए खास! जोड़ों का दर्द और सफेद पानी की समस्या होगी एकदम गायब, जानें इस पौधे के चमत्कारी फायदे – Uttar Pradesh News


Last Updated:

आज के समय में भी लोग बड़ी से बड़ी बीमारियों में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सहारा लेते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में हर मर्ज का इलाज मौजूद है. ऐसी ही एक औषधि है सुदर्शन का पौधा, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के गंभीर रोगों को दूर करने में मदद करते हैं.

सुदर्शन

हमारे देश में कई ऐसे पेड़-पौधे पाए जाते हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इनमें से एक प्रमुख पौधा है सुदर्शन, जिसे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. सुदर्शन के पत्ते, फूल और तने का उपयोग विभिन्न गंभीर रोगों से राहत पाने के लिए किया जाता है. इसके नियमित सेवन से कई शारीरिक समस्याओं में सुधार देखा जा सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, इस पौधे में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं.

सुदर्शन

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक, डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया कि सुदर्शन एक ऐसा पौधा है जिसके पत्ते, फूल और जड़ हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे ग्लूकेन, कार्बनिक अम्ल, सैपोनिन, अमीनो अम्ल और एल्कलॉइड, जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.

सुदर्शन

सफेद पानी की समस्या में सुदर्शन बेहद फायदेमंद साबित होता है. ज्यादातर महिलाओं को यह समस्या होती है, जिससे कमजोरी भी महसूस होती है. ऐसे में सुदर्शन के तने को दूध में पीसकर निर्धारित मात्रा में सेवन करने से सफेद पानी के कारण होने वाले दर्द और असुविधा को कम करने में मदद मिलती है.

सुदर्शन

पेट के कीड़े खत्म करने में सुदर्शन सहायक होता है. खराब खानपान और जीवन शैली के कारण यह समस्या आम हो गई है, खासकर बच्चों में इसे ज्यादा देखा जाता है. इस स्थिति में सुदर्शन के पत्तों का रस फायदा पहुंचा सकता है, क्योंकि यह पेट के कीड़ों को नष्ट करने में मदद करता है.

सुदर्शन

गठिया की समस्या में सुदर्शन फायदेमंद है. इसके पत्तों को हल्का गर्म करके उस पर जैतून का तेल लगाकर घुटनों पर बांधने से गठिया के दर्द में राहत मिल सकती है. दर्द कम करने के लिए आप पत्तों को हल्का गर्म करके प्रभावित हिस्से के आसपास रखकर सिकाई कर सकते हैं, जिससे सूजन भी कम हो सकती है.

सुदर्शन

त्वचा के रोगों में सुदर्शन का पौधा बेहद फायदेमंद है. इसके लिए इसके पत्तों का रस इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियों में त्वचा पर फोड़े, फुंसी, एक्ने, दाद, खाज, खुजली जैसी परेशानियां होने लगती हैं, जिन्हें दूर करने में सुदर्शन बहुत मददगार साबित होता है. इसके अलावा, सुदर्शन घाव भरने में भी सहायक है. चर्म रोगों में विशेष रूप से इसके पत्तियों का रस अधिक लाभदायक होता है.

सुदर्शन

जोड़ों के दर्द में सुदर्शन रामबाण की तरह काम करता है. इसके लिए बस दर्द वाली जगह पर सुदर्शन की जड़ों को पीसकर लगाना होता है, जिससे जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. डॉ. राहुल चतुर्वेदी के अनुसार, सुदर्शन के पौधे में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ों की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जोड़ों के दर्द से परेशान? यह पौधा है आपका सोल्यूशन, महिलाओं के लिए भी खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-barabanki-doctors-reveal-medicinal-properties-of-sudarshan-plant-safed-pani-ka-ilaj-jodo-ke-dard-ka-gharelu-ilaj-local18-ws-kl-9765391.html

Hot this week

Topics

Eating raw papaya has these special benefits, it is also very effective in these diseases. – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 22, 2025, 17:50 ISTकच्चा पपीता सिर्फ...

Banke Bihari Sweets’ desi ghee laddus become the pride of Aligarh, taste amazing – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 22, 2025, 17:34 ISTअलीगढ़ के सासनी...

Pollution affects health in Delhi NCR after Diwali

Last Updated:October 22, 2025, 16:42 ISTDelhi AQI Health...

mithila painting on chhath soop and coconut gets huge orders across india

Last Updated:October 22, 2025, 16:26 ISTMithila Painting On...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img