Last Updated:
दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, बॉलीवुड की कई हसीनाएं बड़ी उम्र में मां बन रही हैं. सिर्फ सेलीब्रिटीज ही नहीं, बल्कि आज शादी, करियर और लाइफ को बैलेंस करने में लगी महिलाओं के लिए अपने बेहद प्रोडक्टिव सालों में मां बनने का फैसला लेना काफी कंफ्यूजन से भरा होता है. वहीं इन सब के साथ चलता है ये डर कि ‘कहीं प्रेग्नेंसी की उम्र न निकल जाए?’ पर क्या सच में महिलाओं के लिए ‘प्रग्नेंट होने की कोई सही उम्र होती है?’ क्या जल्दी शादी और सही समय पर बच्चे पैदा करना, जैसे डर सही हैं? ये सवाल भले ही चिर-कालीन हो, पर हर दौर में इसका जवाब अलग होता है. आइए जानते हैं मुंबई के नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर के गायनेकलॉजिस्ट और आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. रोहित गुटगुटिया से इस सवाल का जवाब विज्ञान के अनुसार क्या है.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-the-best-age-for-a-woman-to-get-pregnant-ivf-expert-explains-scientific-facts-on-pregnancy-age-qdps-ws-el-9791113.html







