Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

मिल गया 11 से अधिक रोगों का इलाज! सेहत के लिए रामबाण है ये पीली दाल, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, ऐसे करें सेवन – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Arhar Dal ke fayde: अरहर की दाल प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटैशियम और फॉलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्वों का खजाना है. लेकिन सही तरीके से औषधीय रूप में इसका मात्रावध सेवन कर लिया जाए, तो 11 से अधिक बीमारियां छूमंतर हो सकती हैं. विस्तार से जानिए…

पोषक तत्वों का खजाना

अरहर की दाल भारतीय रसोई की शान होती है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, फॉलिक एसिड और अन्य तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका नियमित मात्रावध सेवन से शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है.

प्रोटीन से भरपूर

शाकाहारी लोगों के लिए अरहर की दाल प्रोटीन का एक अच्छा विकल्प है. यह दाल मांसपेशियों की मरम्मत और विकास के लिए जरूरी अमीनो एसिड प्रदान करती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह एक संपूर्ण प्रोटीन स्रोत है.

पाचन में सुधार और कब्ज से राहत

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की पांच साल अनुभवी (एमडी मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना उपाध्याय ने कहा कि, “अरहर की दाल स्वाद के साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती हैं”. यह आंतों की सफाई में मददगार है. यह कब्ज की समस्या को दूर करती है.

ब्लड शुगर और बीपी

अरहर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. इसके अलावा, अरहर की दाल में पोटैशियम तत्व होता हैं, जो रक्तचाप को संतुलित रखने में मदद करता है, जिससे हृदय पर दबाव कम आता है.

हृदय स्वास्थ्य

अरहर की दाल हृदय के लिए भी बेहद लाभकारी और गुणकारी है. यह खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाने और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाती है. इसके नियमित सेवन से हृदय रोगों के खतरे की संभावना कम होता है.

गर्भावस्था

यह फॉलिक एसिड से भरपूर होती है, जो गर्भवती महिलाओं और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए फायदेमंद है. यह शिशु के दिमागी विकास और रीढ़ की हड्डी के सही निर्माण में मदद करती है, जिससे जन्मजात विकृतियों के खतरे की संभावना कम होती हैं.

वजन नियंत्रण और ऊर्जा

अरहर की दाल में प्रोटीन और फाइबर होते हैं, जो भूख को नियंत्रित करते हैं, जिससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती और वजन घटता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन होने से शरीर को आवश्यक ऊर्जा भी मिलता हैं.

इम्यूनिटी बढ़ाने वाली और...

यह दाल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है , जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को मजबूत कर सकती हैं. इसे खिचड़ी, तड़का दाल, रसदार सब्जी के रूप में खाया जा सकता है. लेकिन अरहर की साधा दाल बेहद लाभकारी होती हैं.

सावधानी भी जरूरी

अरहर की दाल अधिक मात्रा में या अधपकी खाने से गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. यूरिक एसिड, किडनी रोग, बवासीर और एलर्जी रोगियों को इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से करनी चाहिए. बगैर आयुर्वेद एक्सपर्ट की देखरेख में इसका सेवन हानिकारक भी हो सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत के लिए रामबाण है ये पीली दाल, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, ऐसे करें सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-arhar-dal-is-panacea-blood-sugar-will-remain-under-control-consume-it-like-this-arhar-dal-ke-fayde-local18-9611990.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img