Last Updated:
Mouth Ulcers Home Remedies: मुंह के छाले निकलना सामान्य बात है, लेकिन इन छालों से हर कोई परेशान हो जाता है. हम आपको यहां कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने छालों को मिनटों में ठीक कर सकते हैं.

मुंह में छाले होना आम समस्या है. लेकिन ये बहुत दर्द देते हैं. खाना-पीना और बात करना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी दर्द इतना बढ़ जाता है कि चाय भी नहीं पी सकते.

ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह बड़ी सेहत समस्या का संकेत हो सकता है. पेट की गड़बड़ी, भयंकर गर्मी, मसालेदार खाना या विटामिन की कमी इसके कारण हो सकते हैं. बाजार में इसके लिए कई जैल और दवाएं मिलती हैं, लेकिन देसी नुस्खे सबसे ज्यादा कारगर होते हैं.

अगर आप भी मुंह के छालों की जलन से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आयुर्वेद में कुछ घरेलू नुस्खे बताए गए हैं, जो आपके छालों को छूमंतर कर सकते हैं. डॉ. आलोक चौरसिया ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि छालों को ठीक करने के लिए घर पर बैठकर ही उपाय कर सकते हैं.

अगर आपके घर में चिरोंजी है तो आप सबसे पहले चिरौंजी को पीस ले पिसी चिरोंजी को घी या मक्खन के साथ मिलाकर रात के सोते समय खा लें. सुबह आपको छालों में राहत मिलेगी. दिन में भी खा सकते हैं.

दूसरे घरेलू नुस्खे की बात करें तो आप सुबह उठकर बासी मुंह मठ्ठा या छाछ का कुल्ला कर कर सकते हैं. छालों में मठ्ठा या छाछ बहुत ही फायदेमंद होता है.

तीसरे घरेलू नुस्खे की बात करें तो अगर आपके आसपास चमेली का पौधा लगा है तो आप इसकी 4 से 5 पत्तियों को चबा सकते हैं. इससे छाले मुलायम हो जाते हैं और जल्द ही खत्म हो जाते हैं.

अगर आपके मुंह में इस तरह छाल हुए हैं कि आप बोल भी नहीं सकते हैं और न खा सकते हैं तो आप नीला थोथा ले आइए. ये छालों के लिए रामबाण उपाय है. इसे तवा पर भून लें और पानी में मिलाकर रुई की सहायता से छालों में लगा लें.

अगर रात में भुना नीला थोथा लगाते हैं तो सुबह आप पाएंगे कि मुंह के छाले बिल्कुल ठीक गए हैं. अगर दिन में ये लगाते हैं तो रात तक ठीक हो जाएंगे. ये छालों के लिए ये एक ऐसा रामबाण उपाय है जिसमें छाले 1 दिन के भीतर बिल्कुल ठीक हो जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-mouth-ulcers-home-remedies-muh-ke-chale-kaise-thik-kare-gharelu-upay-local18-9633952.html