Saturday, November 1, 2025
25.5 C
Surat

मुजफ्फरपुर के ट्रॉमा मरीजों को मिलेगी राहत, SKMCH में मिलेगी 250 बेडों की अतिरिक्त सुविधा – Bihar News


Last Updated:

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बीएमएसआईसीएल की देखरेख में 250 बेड का अत्याधुनिक भवन बन रहा है. इससे मरीजों और मेडिकल छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. नई बिल्डिंग की शुरुआत के साथ आने वाले मरीजों को इलाज में काफी आसानी होगी.

ख़बरें फटाफट

मुजफ्फरपुर के ट्रॉमा मरीजों को मिलेगी राहत, SKMCH में शुरू हुई नई व्यवस्थाSkmch 

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. यहां 250 बेड क्षमता वाले अत्याधुनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बीएमएसआईसीएल की देखरेख में बन रहे इस भवन में 150 बेड का इमरजेंसी वार्ड, 100 बेड का आईसीयू और 50 बेड का सीसीयू वार्ड शामिल होगा.  इसके तैयार हो जाने पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकेगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन
यह भवन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के बगल में बनाया जा रहा है. एसकेएमसीएच की प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि भवन में दो से तीन विभागों के संचालन की योजना है. इसके लिए बीएमएसआईसीएल से निर्माण कार्य का नक्शा और विस्तृत कार्ययोजना मांगी गई है. उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से अस्पताल की क्षमता और सेवाओं में काफी सुधार होगा.

मरीजों को मिलेगा लाभ 
वर्तमान में एसकेएमसीएच का 60 बेड का इमरजेंसी वार्ड मरीजों की संख्या के मुकाबले बहुत छोटा पड़ गया है. औसतन सौ से अधिक मरीज रोज भर्ती होते हैं, जिससे कई मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज करना पड़ता है. नए भवन में पर्याप्त जगह और उन्नत उपकरणों की व्यवस्था होगी, जिससे ट्रॉमा और गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा. इमरजेंसी वार्ड के बाद मरीजों को आसानी से आईसीयू और सीसीयू वार्ड में शिफ्ट किया जा सकेगा. वहीं जरूरत के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक से रोग विशेषज्ञों की टीम त्वरित सेवा दे सकेगी.

मेडिकल शिक्षा में होगा सुधार 
नए भवन से एसकेएमसीएच में अध्ययनरत एमबीबीएस, पीजी और डीएनबी के छात्रों को भी बड़ा लाभ मिलेगा. एक ही परिसर में ट्रॉमा, क्रिटिकल केयर और गहन चिकित्सा इकाइयों के अध्ययन व प्रायोगिक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी. इससे मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा.

homelifestyle

मुजफ्फरपुर के ट्रॉमा मरीजों को मिलेगी राहत, SKMCH में शुरू हुई नई व्यवस्था


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-muzaffarpur-skmch-250-bed-new-building-will-provide-relief-to-trauma-patients-local18-ws-l-9804686.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 02 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Vrishchik Rashi Grah Yog and Upay

दरभंगा: 2 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि के...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 02 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Vrishchik Rashi Grah Yog and Upay

दरभंगा: 2 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img